24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#health मिट्टी की बोतल ने मचाया धमाल, फेल हुई महंगी ठंडे पानी की बोतलें

मिट्टी की बोतल ने मचाया धमाल, फेल हुई महंगी ठंडे पानी की बोतलें  

3 min read
Google source verification
mud water bottle benefits

mud water bottle benefits

जबलपुर। भारतीय आयुर्वेद में पंच तत्वों का महत्व जिस प्रकार से वर्णित किया गया है, वह मनुष्य की सेहत के लिए पूरी तरह से फायदेमंद है। इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है, लोग ठंडा पानी पीने के लिए एक ओर जहां प्लास्टिक की बोतल बंद पानी लेते हैं या फ्रीजर का। दोनों ही पानी सेहत पर बुरा प्रभाव डालते हैं। इन्हीं से बचने के लिए अब शहर में मिट्टी की बोतलों का चलन बढ़ गया है। इनके प्राकृतिक गुणों से लोग रूबरू होने लगे हैं। शहर में जगह-जगह मिट्टी की बोतलें बिकने लगी हैं।

प्राकृतिक गुणों से भरपूर पानी पीने की चाहत में शहर में खूब बिक रहीं मिट्टी की बोतलें

पानी को प्राकृतिक रूप से स्वच्छ करने की क्षमता
आयुर्वेद के जानकारों के अनुसार मिट्टी का मटका हो या बोतल दोनों का पानी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाता है। इनमें रखा गया पानी प्राकृतिक रूप से स्वयं स्वच्छ हो जाता है। मिट्टी के संपर्क में आने के बाद पानी का स्वाद उसकी प्रकृति भी परिवर्तित हो जाती है। जिसका फायदा पीने वाले की सेहत को होता है। बर्फ युक्त ठंडे पानी, फ्रीजर या पैक्ड पानी से कई प्रकार की बीमारियां होती हैं, जबकि मिट्टी की बोतल का पानी कितना भी ठंडा हो वह नुकसान नहीं पहुंचाता। गर्मी में पानी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए मिट्टी की बोतल एक अच्छा विकल्प है।


100 से 150 रुपए बोतल की कीमत
मिट्टी की बोतल देखने में सुंदर हैं। जिसके चलते आज के समय में लोग इसे बेहद ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं। शहर में मिट्टी की बोतल की कीमत लगभग 100 से 150 रूपए तक है, जो कि अन्य पानी को ठंडा रखने वाली बोतलों से सस्ती है।

मिट्टी बोतल के फायदे
- गर्मी के मौसम में लंबे समय तक पानी को ठंडा रख सकते हैं।
- आसानी से किसी भी जगह ले जा सकते हैं।
- मिट्टी के बोतल का पानी लंबे समय तक भरा रहने पर भी बीमार नहीं करता।
- मिट्टी की बोतल पानी को प्राकृतिक रूप से शुद्ध रखने का काम करती है।
- मिट्टी की बोतल या मटके का पानी पीने से को लू लगने की संभावना बहुत हद तक कम हो जाती है।
- मिट्टी की बोतल में पानी पीने से गला साफ रहता है और खराश को जल्दी खत्म करने में सहायक होती है।

पहले कहीं आने जाने के लिए लोग सुराही का इस्तेमाल करते थे, फिर ब्रांडेड पानी, ठंडा रखने वाली महंगी बोतलों ने इनका स्थान ले लिया। किंतु लोगों को जल्द ही उनके नुकसान समझ आने लगे। यही वजह है कि पिछले दो सालों में मिट्टी की बोतलों का चलन बढ़ गया है। मिट्टी की बोतलों से पूरे समय स्वास्थ्यवर्धक पानी मिलता है। किसी प्रकार से हानिकारक नहीं है। इसमें प्राकृतिक गुणों के साथ लोग पानी पियेंगे तो सेहत पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। जबकि प्लास्टिक की बोतल या पानी को ठंडा रखने वाली बोतलों का पानी कुछ समय बार रिएक्शन करने लगता है। जो दिखाई तो नहीं देता, लेकिन सेहत पर बुरा असर डालता है।
- डॉ. जीएल टीटोनी, पूर्व प्राचार्य. आयुर्वेद कॉलेज ग्वारीघाट