21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हो जाएं सतर्क, शहर को साफ-सुथरा दिखाने को जबलपुर नगर निगम की पहल

- व्यावसायिक प्रतिष्ठान हो या गुमटी व ठेला-खोमचा वाले, रखना होगा डस्ट विन-नहीं रखा डस्ट विन तो लगेगा भारी-भरकम जुर्माना

less than 1 minute read
Google source verification
हर दुकानदार को रखना होगा डस्टविन

हर दुकानदार को रखना होगा डस्टविन

जबलपुर. हो जाएं सतर्क नहीं तो देना पड़ेगा भारी-भरकम जुर्माना। हां! नगर निगम ने शुरू की है शहर को स्वच्छ दिखाने की पहल। व्यावसायिक प्रतिष्ठान हो या गुमटी व ठेला-खोमचा वाले सभी को रखना होगा दो-दो डस्टविन। नियम लागू कर दिया गया है।

नगर निगम प्रशासन ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत शहर भर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया है। इसके तहत जनमासन से इस अभियान का सहभागी बनने की अपील की गई है। लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर जनसंवाद भी स्थापित किया जा रहा है। बावजूद इसके यदि कहीं भी किसी ने आमरास्ते में गंदगी फैलाई तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। चालान कटेगा जो शुरू भी हो गया है।

आयुक्त नगर निगम संदीप जी आर ने इस संबंध में जोनल अफसरों को सख्त निर्दश जारी कर दिए हैं। इसके तहत निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार शहर की साफ सुथरा रखने निरीक्षण कर रही है। इस निरीक्षण अभियान के तहत विजय नगर छेत्र में निगम की टीम ने सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेककर गंदगी फैलाने वाले, डस्टबिन न रखने वाले 55 व्यापारियों के विरूद्ध कार्रवाई की। इन सभी से 18 हजार 1 सौ 70 रुपये से अधिक जुर्माना वसूला जा चुका है।

इस कड़ी में नगर निगम के निशाने पर कमर्शियल क्षेत्रों भी है। निगम की टीम कमर्शियल क्षेत्रों में भी कार्रवाई कर रही है। इसी प्रकार चाय-पान, ठेला-खोमचा वालों का भी चालान काटा जा रहा है।