scriptजमीनी विवाद पर कर दी हत्या, 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 1 फरार | murder for property dispute in jabalpur, mp crime news | Patrika News

जमीनी विवाद पर कर दी हत्या, 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 1 फरार

locationजबलपुरPublished: Sep 10, 2020 02:02:38 pm

Submitted by:

Lalit kostha

जमीनी विवाद पर कर दी हत्या, 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 1 फरार
 

murder.jpg

murder for property dispute in jabalpur, mp crime news

जबलपुर। पाटन में दिनांक 9 सितम्बर की दोपहर लगभग 3-30 बजे पिपरिया हार थाना बेलखेड़ा में झगड़ा होने से घायलों को शासकीय अस्पताल पाटन लाये गए थे। सूचना पर शासकीय अस्पताल पाटन पहुंची पुलिस को संजय लड़िया उम्र 22 वर्ष निवासी पिपरिया हार थाना बेलखेड़ा ने बताया कि वह खेती करता है मालाकला के जगत सिंह लड़िया, चुन्नी लाल लड़िया, रामजी लड़िया , हल्लू लड़िया से जमीन संबंधी पुराना विवाद चल रहा है उसके खेत के बाजूू से ही हल्लू , जगत सिंह, रामजी, चुन्नीलाल लड़िया मालाकला वालों का खेत है मेड़ से मेड़ लगी है।

उपरोक्त सभी ने उसकी कुछ जमीन पर कब्जा कर रखा है। उसने जमीन की नाप कराने के लिये तहसीली में आवेदन दिया था। नाप करने वाले खेत देखने आये थे। जहां पर वह एवं प्रकाश दादा तथा उसके जीजा कमलेश भदौरिया गोटेगांव वाले आये थे। तभी हल्लू लड़िया लाठी, जगत सिंह कुल्हाड़ी, चुन्नीलाल लाठी, रामजी हसिया लिये आये, सभी लोग गाली गलौज कर बोले उजियार और संजय बहुत ज्यादा बन रहे हैं।

आज इन दोनों को जान से खत्म कर देंगे, हल्लू ने लाठी से हमला कर उसके सिर में चोट पहुचा दी। उसका ससुर उजियार सिंह बचाने आये तो जगत ने कुल्हाड़ी से, रामजी ने जरवा वाले हंसिया से हमला कर उसके ससुर उजियार सिंह के सिर, कान के पास चोटे पहुंचा दी, हल्लू और चुन्नीलाल लाठी से मारने लगे, उसने एवं प्रकाश दादा ने बीच बचाव किया तो रामजी ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसके सिर में चोट पहुंचा दी। उसके ससुर उजियार सिंह वहीं गिर गये।, जिन्हें मरा समझ कर सभी भाग गये। वह एवं ससुर उजियार सिंह पाटन अस्पताल पहुंचे जहाॅ से उसके ससुर उजियार सिंह को मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया गया है।

गठित टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी जगत सिंह लड़िया उम्र 60 वर्ष, चुन्नी लाल लड़िया उम्र 46 वर्ष, तुलसी उर्फ हल्लू लड़िया उम्र 30 वर्ष सभी निवासी मालाकला को अभिरक्षा में लेते हुये तीनों आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी, 2 लाठी जप्त करते हुये फरार रामजी लड़िया की तलाश जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो