20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Murder बदमाश ने मारी गोली, मरने से पहले वीडियो बनाकर बताए आरोपी के नाम – वीडियो वायरल

#Murder बदमाश ने मारी गोली, मरने से पहले वीडियो बनाकर बताए आरोपी के नाम - वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
murder video

murder video

जबलपुर. करवा चौथ पर जब सुहागिनें पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत की तैयारी कर रही थीं, तभी गोरखपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला की मांग का सिंदूर उजड़ गया। प्रॉपर्टी विवाद के चलते बदमाश ने मंगलवार रात जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड निवासी संजय मिश्रा उर्फ संजू (50) की पीठ पर गोली मारकर हत्या कर दी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि संजय पर फायरिंग करने वाले बदमाश यादव कॉलोनी निवासी बंटी तिवारी ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और वारदात को अंजाम दिया। वारदात में अन्य आरोपियों के शामिल होने की भी आशंका जाहिर की गई है। गोरखपुर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

एम्बुलेंस में बताया आरोपी का नाम

संजय के घायल होने की सूचना पर परिजन मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। अस्प्ताल ले जाते समय रास्ते में संजय ने परिजन को बताया कि बंटी ने उसे गोली मारी है। परिजनों ने इसका वीडियो भी बनाया। अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंपा।

गोरखपुर के एक अन्य बदमाश का भी नाम

संजय के परिजनों ने वारदात में गोरखपुर के एक बदमाश और उसके पिता के शामिल होने की आशंका जताई है। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।

भाई भाजपा कार्यकर्ता

संजय मिश्रा के भाई नरेश मिश्रा भाजपा के कार्यकर्ता है। यह भी पता चला है कि संजय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन ग्राहक पंचायत से भी जुड़े रहे हैं।

पत्नी का बुरा हाल, इकलौता बेटा है अक्षत

संजय की अंतिम यात्रा निकली तो उनकी पत्नी किरण भी पीछे दौड़ पड़ी। रिश्तेदारों और परिजन ने उसे सम्भाला। संजय और किरण का इकलौता बेटा अक्षत कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। उधर, बेटे की मौत से मां गायत्री और पिता रामप्रकाश का रो-रोकर बुरा हाल था। उनकी आंखें पथरा गई थीं।

संजय मिश्रा और बंटी तिवारी के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते वारदात हुई। वारदात का वीडियो सामने आया है, जिसमें संजय ने बंटी तिवारी व अन्य पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस टीमें बंटी व अन्य की तलाश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं। कुछ संदेहियों के नाम सामने आए हैं, उनकी भी जांच कर रहे हैं।
- महादेव नागोतिया, थाना प्रभारी, गोरखपुर