
MP election news
जबलपुर.आठ वार्डों की 80 हजार से ज्यादा आबादी के लिए केंट बोर्ड ने नर्मदा जल लाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है। करीब 48 करोड़ 44 लाख रुपए वाली योजना को लखनऊ स्थित सेंट्रल कमांड से मंजूरी मिल जाती है तो यहां पानी का संकट दूर हो सकेगा। केंट एरिया में पानी की दिक्कत रहती है। अभी अलग-अलग क्षेत्रों में 15 से अधिक बोरिंग से पानी लेकर ट्रीटमेंट के बाद निवासियों को भेजा जाता है। किसी बोरिंग में खराबी आने पर संकट बढ़ जाता है।
news facts-
बोर्ड ने बनाई नर्मदा जल योजना : सेंट्रल कमांड जाएगा प्रोजेक्ट
अब नर्मदा जल से बुझेगी केंटवासियों की प्यास
इससे पहले भी नर्मदा जल के लिए प्रयास किए जा चुके हैं। अभी बनाए जा रहे केंट बोर्ड के प्रोजेक्ट में भटौती के पास इंटेक वेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना है। यहां से सेना क्षेत्र से पाइपलाइन के जरिए पानी सदर, एपीआर कॉलोनी, गोराबाजार और करौंदी सहित केंट क्षेत्र में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए तीन से चार किमी की नई पाइपलाइन भी डाली जाएगी। वहीं करीब चार ओवरहेड टैंक बनाने की बात कही गई है।
08 वार्ड हैं केंट बोर्ड में
80 हजार से ज्यादा आबादी
15 से अधिक बोरिंग पानी का जरिया
05वें और 6वें महीने में पानी की अधिक दिक्कत
04 से ज्यादा ओवर-हेड टैंक और ट्रीटमेंट प्लांट का प्लान
48 करोड़ की नर्मदा जल योजना
सेना को भी मिलेगा फायदा
इस प्रोजेक्ट का लाभ सेनिक प्रशिक्षण इकाइयों को भी मिल सकता है। जीआरसी, जेएंडके, वनएसटीसी जैसे सैनिक संस्थान लाभान्वित हो सकते हैं। बताया जाता है कि यहां की जरुरत बोरिंग या अन्य साधनों से पूरी की जाती है।
नर्मदा जल का प्रोजेक्ट बोर्ड की बैठक में पास कर दिया गया है। अब इसे मंजूरी के लिए सेंट्रल कमांड लखनऊ भेजा जा रहा है। मंजूरी मिलने से क्षेत्र में पानी का संकट दूर हो सकेगा।
- सरोज विश्वकर्मा, कार्यालय अधीक्षक केंट बोर्ड
Published on:
06 Oct 2018 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
