30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब छुकछुक के स्टेशन पर होगा बस का इंतजार

मंडला रूट की बसों के लिए छह हजार वर्गफीट में बनेगा ग्वारीघाट बस स्टैंड 

2 min read
Google source verification

image

govind agnihotri

Feb 01, 2016


जबलपुर। मंडला रूट की बसों को ग्वारीघाट से संचालित करने के लिए बस स्टैंड बनाने का काम शुरू हो गया है। ग्वारीघाट में छोटी लाइन के रेलवे स्टेशन के सामने की ओर बस स्टैंड प्लेटफॉर्म के लिए पेवर ब्लॉक बिछाए जा रहे हैं। यहां छह हजार वर्गफीट में बस स्टैंड बनाया जाएगा। हालांकि बसों का संचालन शुरू करने के लिए शुरुआती दौर में एक हजार वर्गफीट जमीन में प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। दक्षिण-पूर्व-मघ्य रेलवे का भवन जो कभी छोटी लाइन के रेल यात्रियों का प्रतीक्षा केन्द्र हुआ करता था, उसका उपयोग पुन: यात्री प्रतीक्षालय के तौर पर किया जाएगा। इसी भवन में टिकट काउंटर भी होगा।

gwarighat bus stand

स्थायी समाधान नहीं
जानकारों का मानना है कि ग्वारीघाट में बस स्टैंड की स्थापना व्यवहारिक नहीं है। दरअसल, उक्त स्थल से लगा हुआ नर्मदा मुख्य तट का वैकल्पिक मार्ग है, जो सीधे सिद्धघाट पहुंचाता है। इस वैकल्पिक मार्ग का उपयोग मेला और त्योहारों के दौरान होता है। एेसे में यहां बस स्टैंड स्थापित होने पर वैकल्पिक मार्ग में अक्सर जाम लगेगा।

ये हो सकते हैं बेहतर विकल्प
जानकारों के अनुसार भविष्य की यातायात व्यवस्था को विकसित करने के लिहाज से देखा जाए तो ग्वारीघाट क्षेत्र में बस स्टैंड के लिए भटौली और गौरैयाघाट के समीप स्थित प्रस्तावित स्थल बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

मंडला रूट की बसों को शहर में प्रवेश न करना पड़े और उनकी आवाजाही तिलहरी होते हुए हो, इसके लिए ग्वारीघाट में बस स्टैंड बनाया जा रहा है। छोटी लाइन ट्रेन के यात्री प्रतीक्षालय के समीप बस स्टैंड स्थापित किया जा रहा है।
- जीएस नागेश, अपर आयुक्त, नगर निगम

ये भी पढ़ें

image
Story Loader