जानकारों का मानना है कि ग्वारीघाट में बस स्टैंड की स्थापना व्यवहारिक नहीं है। दरअसल, उक्त स्थल से लगा हुआ नर्मदा मुख्य तट का वैकल्पिक मार्ग है, जो सीधे सिद्धघाट पहुंचाता है। इस वैकल्पिक मार्ग का उपयोग मेला और त्योहारों के दौरान होता है। एेसे में यहां बस स्टैंड स्थापित होने पर वैकल्पिक मार्ग में अक्सर जाम लगेगा।