
गाँधी नाटक में गोडसे को पहना दी RSS की ड्रेस, मच गया बवाल केस दर्ज
जबलपुर/ लॉर्डगंज थाना अंतर्गत संचालित निजी स्कूल में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित नाट्य आयोजन बवाल का कारण बन गया । नाट्य आयोजन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गोली मारने की घटना का वृतांत दर्शाते नाट्य रूपांतरण में छात्र को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणवेश में दिखाया गया, जिसे लेकर संघ और उससे जुड़े अनुषांगिक संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक और अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस प्रकरण में जहां राष्ट्रीय स्वयं संघ की तरफ से लॉर्डगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं शुक्रवार को हिंदू सेवा परिषद की तरफ से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा गया।
-स्कूल प्रबंधन के खिलाफ धारा 155 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई की गई
लॉर्डगंज पुलिस के अनुसार मामले में जगदंबा कॉलोनी विजयनगर निवासी यतींद्र उपाध्याय ने शिकायत देकर बताया कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैं । सोशल मीडिया के जरिए जानकारी प्राप्त हुई की 2 अक्टूबर को स्मॉल वंडर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्देवबाग में गांधी जयंती के अवसर पर एक नाटक का मंचन किया गया। जिसमें एक छात्र जो नाथूराम गोडसे का अभिनय कर रहा था उसे संघ की वेशभूषा में महात्मा गांधी जी के ऊपर बंदूक चलाते हुए दिखाया गया। जबकि नाथूराम गोडसे से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कोई संबंध नहीं है । महात्मा गांधी जी की हत्या में संघ का कोई हाथ नहीं। इसके बाद भी स्माल वंडर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि धूमिल करने के आशय से एक छात्र को नाथूराम गोडसे का रोल अदा कराते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वेशभूषा में दिखाया गया। टीआई मधुर पटेरिया के मुताबिक मामले में धारा 155 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। यह संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है।
उधर शुक्रवार को इस मामले में हिंदू सेवा परिषद ने पुलिस अधीक्षक अमित सिंह को ज्ञापन सौंपकर स्कूल के प्रधानाध्यापक और अध्यापकों पर अपराधिक मामला कायम कर कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। परिषद के प्रचार प्रसार प्रमुख सौरभ जैन ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा 2 अक्टूबर को आयोजित किए गए नाटक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणवेश में बच्चे द्वारा गोली मारकर गांधी जी की हत्या करना दिखाना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छवि को धूमिल करने की साजिश है। मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में जितेंद्र चिमनानी, धीरज ज्ञानचंदानी, नितिन सोनपाली, सौरभ जैन, निखिल कनौजिया, बबलू पटवा, उत्कर्ष रावत, अक्षय झा, पवन कुशवाहा आदि थे।
Updated on:
07 Oct 2019 12:41 pm
Published on:
05 Oct 2019 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
