12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

collage girls के इस वेस्टर्न सॉन्ग ने देश में मचाई धूम

नेशनल यूथ फेस्टिवल में ग्रुप सॉन्ग केटेगिरी में जीता खिताब

2 min read
Google source verification
national youth festival 2018 Student winners of RDVV University,national youth festival 2018 theme,22 national youth festival 2018,national youth festival 2018 venue,rdvv,Rdvv in jabalpur,RDVV jabalpur,western songs 2018,Jabalpur,

national youth festival 2018 Student winners of RDVV University

जबलपुर। संस्कारधानी के युवाओं ने एक बार फिर अपनी कला और संगीत से देश को कायल बनाया है। देश में युवा कलाकारों के सबसे बड़े मंच में शहर के नाम का परचम फहराया है। बात हो रही है राष्ट्रीय युवा महोउत्सव में समूह गान में अव्वल आने वाले युवा कलाकारों की। जिन्होंने अपने सुमधुर सुर और सधी गायकी से रांची में नेशनल यूथ फेस्टिवल में धूम मचा दी। वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग केटेगिरी में बेजोड़ प्रस्तुति देते हुए नेशनल यूथ फेस्टिवल में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाया है। इसके साथ ही विवि के क्षेत्रांर्गत आने वाले जिलों के छात्र कलाकारों ने अपनी क्षमता से एक बार फिर कलाजगत को प्रभावित किया है।

चोर जोन में था मुकाबला
रांची विश्वविद्यालय में ३३वां राष्ट्रीय युवा उत्सव महोत्सव हाल ही में संपन्न हुआ, जिसमें चार जोन की यूनिवर्सिटी शामिल हुई। रानी दुर्गावती विवि के प्रतिभागियों ने वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग, थिएटर एक्टिविटी और क्विज कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया। कड़े मुकाबले में यूनिवर्सिटी की टीम ने वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा अन्य दो विधाओं में भी विवि ने जीत दर्ज की है।

इन विधा में भी दिखाई ताकत
रांची में नेशनल यूथ फेस्टिवल में यूनिवर्सिटी की टीम ने थिएटर विधा में वन एक्ट प्ले और स्किट में ऑल इंडिया लेवल पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही विवि के तीन प्रतिभागी क्विज कॉम्पीटिशन में भी बेहतर स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहे।

इतिहास में पहली बार
रादुविवि में सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जबलपुर के इतिहास में यह पहली उपलब्धि है। इससे पहले वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग की नेशनल लेवल पर भागीदारी तो हुई है, लेकिन विजेता इस बार बने हैं। उन्होंने बताया कि यूथ फेस्टिवल में विजेता वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग डॉ. कीर्ति और ऋषभ श्रीवास्तव के निर्देशन में तैयार हुआ।

पहले थिएटर, फिर समूह नृत्य
यूनिवर्सिटी के छात्र कलाकारों ने बीते कुछ वर्षों में अपनी प्रतिभा का राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत वर्ष दर वर्ष राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जीतने वाले पुरस्कार की संख्या बढ़ रही है। लंबे अरसे बाद विवि की छात्राओं के नाटक अगरबत्ती के राष्ट्रीय स्तर पर मंच के साथ ही नेशनल यूथ फेस्टिवल में जीत का सूखा समाप्त हुआ था। इसके बाद प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर विवि के कलाकारों ने सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। पिछले वर्ष समूह गान में भी राष्ट्रीय स्तर पर बाजी मारकर छात्रों ने इतिहास रचा था।

रांची में इनमें जीते
वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग- प्रथम स्थान
वन एक्ट प्ले, स्किट- तीसरा स्थान
क्विज- उत्कृष्ट प्रदर्शन