इस बार नहीं तपेंगे नौतपा, बुध, गुरु, राहु मेष, मंगल दे रहे ये संकेत - देखें वीडियो
जबलपुर. नौतपा गुरुवार से शुरू हो रहे हैं, परंतु इस वर्ष गर्मी का प्रभाव कम रहेगा। ज्योतिष गणना के अनुसार नौतपा में जो ग्रहीय स्थितियां बन रही हैं, उससे तेज गर्मी का अनुमान नहीं है। ज्योतिषाचार्यों का मत है कि इस वर्ष में नौतपा में गर्मी सामान्य रहेगी। इस दौरान बादल छाने के साथ ही बारिश, धूल भरी अंधड़ चलने का अनुमान है।
बुध, गुरु, राहु मेष राशि में विराजमान हैं, वहीं मंगल आगे तो सूर्य पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा मौजूद ग्रहीय अन्य स्थितियां भी बहुत ज्यादा तपन जैसे संकेत नहीं दे रहीं हैं। ज्योतिषाचार्य आचार्य जनार्दन शुक्ला के अनुसार नौतपा में मेष राशि में तीन ग्रहों की युति रहेगी। इसमें बुध, गुरु और राहु एकसाथ रहेंगे। इसी प्रकार सूर्य वृषभ राशि में रहेगा और मंगल मिथुन राशि में विद्यमान रहेंगे। इस मत के अनुसार वायु वेग के साथ बीच में बारिश के योग बन रहे हैं।
गुरु चंडाल योग
नौतपा में इस बार राहु व गुरु की युति के कारण गुरु चंडाल योग रहेगा। गुरु व राहु की युति से नौतपा में आकाशीय बिजली गिरने आशंका रहेगी। बादल बूंदाबांदी आंधी-बारिश की स्थिति बनेगी। बुध, गुरु, राहु की युति में गुरु के कारण धार्मिक कार्यों में रुकावट, राहु के कारण विदेशी कार्यों में अडंग़ा व बुध से व्यापारिक क्षेत्र में प्रभाव दिखाई देगा।
सूर्य का रोहणी में प्रवेश
ज्योतिषाचार्य जनार्दन शुक्ला ने बताया कि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने के साथ ही नौतपा प्रारंभ होते हैं। सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 14 दिन के लिए आते हैं, इस दौरान शुरुआती 9 दिन काफी गर्म माने गए हैं, इसे नौतपा कहते हैं। इस साल रोहिणी का वास समुद्र और समय का वास माली के घर होने से समय अनुसार सामान्य बारिश होगी और धान्य का उत्पादन बढ़ेगा। रोहिणी की स्थिति उत्तम वर्षा के संकेत दे रही है।