जबलपुर

शारदेय नवरात्र के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, मैहर में इन-इन ट्रेनों को रोकने का फैसला

शारदेय नवरात्र के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, मैहर में इन-इन ट्रेनों को रोकने का फैसला

2 min read
Sep 27, 2019
Mumbai Rain - canceled trains list

जबलपुर. जबलपुर. 29 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला किया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए मैहर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों को स्टॉपेज देने का फैसला किया है। शारदेय नवरात्र में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मैहर मां शारदा के दर्शन करने पहुंचते हैं। ऐसे में उन्हें बेहतर रेल सुविधा मुहैया कराई जा सके, इसके लिए रेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को रेल प्रशासन ने छह ऐसी ट्रेनों की घोषणा की, जिन्हें मैहर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जाएगा। यह ठहराव नवरात्रों के मद्देनजर दिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12536 रायपुर लखनऊ एक्सप्रेस में एक अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन रात नौ बजे से नौ बजकर दो मिनट तक रूकेगी। वहीं गाड़ी संख्या 15645 लोकमान्य तिलक टर्मिनल गुवाहाटी एक्सप्रेस 28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन रात एक बजकर 25 मिनट से एक बजकर 27 मिनट तक व गाड़ी संख्या 19045 सूरत छपरा एक्सप्रेस 29 सितंबर से 11 अक्टूबर तक सप्ताह में पांच दिन रात दो बजकर दस मिनट से रात दो बजकर 12 मिनट तक गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ रायपुर एक्सप्रेस 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन रात दस बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 22 मिनट तक, गाड़ी संख्या 15646 वाराणसी लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 29 सितंबर से नौ अक्टूबर तक रात 11 बजकर 23 मिनट से 11 बजकर 25 मिनट व गाड़ी संख्या 19046 छपरा सूरत एक्सप्रेस 28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक सप्ताह में पांच दिन रात 11 बजकर 53 मिनट से रात 11 बजकर 55 मिनट तक मैहर में रूकेगी।

चार जोड़ी ट्रेनों का माधव नगर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव
कटनी के पास स्थित माधव नगर में सतगुरुबाबा नारायण शाहजी का वरसी (मेला) आयोजित किया जाएगा। यात्रियों को वहां जाने में परेशानी न हो, इसके चलते रेल प्रशासन ने चार जोड़ी ट्रेनों को माधव नगर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव देने का निर्णय किया है। इसके तहत यह ट्रेने आठ से 11 नवम्बर तक माधव नगर स्टेशन में दो-दो मिनट के लिए रुकेंगी। इनमें ट्रेन संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस, 22189/22190 जबलपुर-रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस व 11265 /11266 जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।

Published on:
27 Sept 2019 10:17 am
Also Read
View All

अगली खबर