जबलपुर। शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्र बुधवार से आरम्भ हो रहा है। नौ दिनों तक जगतजननी का दरबार भक्ति की जोत से जगमगाएगा। इसके लिए मंगलवार को देवी मंदिरों में विशेष तैयारी व सजावट की गई। शहर के प्राचनी शक्तिपीठ माने वाले पंडा की मढिय़ा गढ़ा में नौ दिनी मेले का आयोजन होगा।नवरात्र की प्रतिपदा तिथि पर भोर की बेला से रात्रि तक घटकलश व जवारे स्थापना का मुहूर्त रहेगा ।