30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैमिस्ट्री सेक्शन के कन्फ्यूजन से लैंदी हुआ एग्जाम

एग्जाम टाइम- शहर में 19 सेंटर्स में 9 हजार कैंडिडेट्स ने दी नीट की परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification

जबलपुर

image

Neha Sen

Jul 17, 2022

18_plus_neet.jpg

जबलपुर. नेशनल एलिजिबिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी का आयोजन रविवार को हुआ। शहर में एग्जाम के लिए 19 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए थे। जहां तकरीबन 9 हजार कैंडिडेट्स ने अपनी किस्मत आजमाई। परीक्षा के लिए प्रतिभागियों को 3 घंटे 20 मिनट का समय मिला। जहां परीक्षा केन्द्र पर प्रतिभागी सुबह 11 बजे पहुुंचे। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 से 5.20 बजे तक किया गया।

सेक्शन में रही डिफिकल्टीज

एग्जाम देकर लौटे अद्वितीय मिश्रा ने बताया कि इस बार कैमिस्ट्री का पेपर टाइम कंज्यूमिंग रहा। डिफिकल्टी भी सेक्शन में खूब रहीं। इस सेक्शन में समय खूब कंज्यूम किया। वहीं प्रियम ठाकुर का कहना था कि पेपर उन्हें एवरेज लगा। कैमिस्ट्री के पार्ट में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन पेपर ठीक था। कैमिस्ट्री के पार्ट में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन पेपर ठीक था।

सिटी फैक्ट्स

कुल सेंटर-19

कुल प्रतिभागियों की संख्या- 9,713

उपिस्थत प्रतिभागियों की संख्या- 8,894

अनुपिस्थत प्रतिभागियों की संख्या- 819

जानकारी एनसीए के सिटी एग्जाम कोओर्डिनेटर डॉ. राजेश चंदेल के अनुसार