
Super Specialty Hospital jabalpur
जबलपुर. आम लोगों में धारणा है कि मिर्गी का इलाज नहीं हो सकता। जबकि दवाओं से मिर्गी का इलाज तो होता ही है, सर्जरी से भी इलाज सम्भव है। यह सुविधा मध्यप्रदेश में केवल जबलपुर में उपलब्ध है। सम्भाग के सबसे बड़े मेडिकल अस्पताल स्थित सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ मिर्गी के ऐसे मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी कर रहे है। इनमें महागनगरों से लौटे मरीज भी शामिल हैं, जिन्हें लम्बे समय तक दवाइयां लेने के बाद भी आराम नहीं लग रहा है। दूसरे राज्यों के निजी अस्पतालों में सर्जरी पर 5 से 30 लाख रुपए तक खर्च होते हैं।
महानगरों से निराश होकर लौटे मिर्गी के मरीजों का हो रहा नि:शुल्क ऑपरेशन
मिर्गी की सर्जरी लौटा रही मरीजों के चेहरे की मुस्कान, प्रदेश में जबलपुर में सुविधा
रोजाना आते हैं 10 मरीज
सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के विशेषज्ञों के अनुसार यहां रोजाना मिर्गी के 10 मरीज आते हैं। इनमें से 2-3 मरीजों को सर्जरी की आवश्यकता होती है। लगभग इतने ही मरीजों की सर्जरी हर माह यहां होती है। खास बात यह है कि दिल्ली, मुंबई, नागपुर समेत कई अन्य महानगरों में लम्बे समय तक इलाज कराने के बाद भी दौरे बंद नहीं होने पर मरीज सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इसके दो कारण हैं। पहला, यहां एडवांस ट्रीटमेंट की सुविधा और दूसरा नि:शुल्क इलाज होना है। यहां छोटे बच्चों से लेकर उम्रदराज मिर्गी के मरीजों की सर्जरी हो रही है।
सर्जरी की पद्धति
विशेषज्ञों के अनुसार मिर्गी के रोगियों में बीमारी का कारण पहचान कर सर्जरी के प्रारूप का चयन किया जाता है। यहां दूरबीन पद्धति और रेडियो फ्रीक्वेंसी से सर्जरी होती है।
मरीजों को करना होगा जागरूक
मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. गीता गुईन और सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के निदेशक डॉ. अवधेश कुशवाह के अनुसार मिर्गी के मरीजों को सर्जरी के लिए जागरूक करना होगा। बड़ी संख्या में ऐसे मरीज हैं, जिन्हें लम्बे समय तक दवाइयां लेने के बाद भी मिर्गी के दौरे आते हैं। इसके बावजूद बहुत कम मरीज व परिजन सर्जरी के लिए तैयार होते हैं।
सर्जरी नि:शुल्क
मिर्गी के ऐसे मरीज जिन्हें दवाइयों के सेवन से आराम नहीं मिलता, उनकी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में नि:शुल्क सर्जरी की जा रही है। प्रदेश में केवल जबलपुर में ही मिर्गी की सर्जरी की सुविधा है।
- डॉ. जितिन बजाज, न्यूरो सर्जन, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज
Published on:
18 Oct 2023 11:20 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
