13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर, चेन्नई और पुणे की उड़ानें जल्द होंगी शुरू, सबसे महत्वपूर्ण बना मप्र का ये एयरपोर्ट

सबसे महत्वपूर्ण बना मप्र का ये एयरपोर्ट, रायपुर, चेन्नई और पुणे की उड़ानें जल्द होंगी शुरू  

2 min read
Google source verification
jodhpur airport

flight

जबलपुर. पिछले कुछ समय में जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट में एकाएक बढ़ी यात्री संख्या को देखते हुए विमान कंपनियों ने यहां से विमान सेवाएं शुरू की हैं। कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने के बाद इंडिगो ने रायपुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने के संकेत भी दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि रायपुर के बाद विमान कंपनियां पुणे और चेन्नई जैसे शहरों को भी डुमना से सीधे जोड़ सकती हैं।

जबलपुर से 36 सीधी, 22 कनेक्टिंग फ्लाइट्स,
सबसे ज्यादा दिल्ली जाने वाले यात्री
हवाई नक्शे में महत्वपूर्ण बना डुमना एयरपोर्ट,
लगातार बढ़ रहीं उड़ानें
रायपुर, चेन्नई और पुणे के लिए भी जल्द हो सकती हैं उड़ान शुरू

रायपुर उड़ान जल्द हो सकती है शुरू
इंडिगो ने हाल ही में जबलपुर और कोलकाता के बीच नई हवाई सेवा शुरू की। वहीं यह भी संकेत दिए हैं कि जल्द ही रायपुर को सीधी फ्लाइट के जरिए जबलपुर से जोड़ा जाएगा। यदि ऐसा होता है तो वर्तमान में पांच प्रदेशों से जुड़ा डुमना एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ से भी सीधे जुड़ जाएगा। विमान कंपनियां पुणे और चेन्नई के लिए भी सीधी उड़ानों के बारे में विचार कर रही है।

36 सीधी, 22 कनेक्टिंग फ्लाइट्स
जबलपुर से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और हैदराबाद आने जाने के लिए डुमना एयरपोर्ट से सीधी कुल 36 फ्लाइट्स हैं। वहीं इन शहरों से आने जाने के लिए 22 कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी विमान कंपनियों द्वारा फ्लायर्स के लिए चलाई जा रही हैं। सीधी उड़ान जहां दो से तीन घंटे की होती है, वहीं कनेक्टिंग फ्लाइट्स में समय अधिक लगता है, लेकिन इस बीच स्टॉप पर समय ज्यादा लगता है।

ये हैं कनेक्टिंग फ्लाइट्स
कहां से-कहां तक - कुल फ्लाइट्स
जबलपुर-दिल्ली- 01
दिल्ली-जबलपुर- 03
जबलपुर-मुंबई- 04
मुंबई-जबलपुर- 06
मुंबई-जबलपुर- 02
जबलपुर-मुंबई - 01
हैदराबाद-जबलपुर- 01
जबलपुर-अहमदाबाद- 01
जबलपुर-अहमदाबाद- 01
कोलकाता-जबलपुर- 01
कोलकाता-जबलपुर- 01