
Gujarat Crime News : राजकोट जेल में आरोपी की हत्या
जबलपुर.
न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के फरार डायरेक्टर्स डॉ. निशिंत गुप्ता, डॉ. सुरेश पटेल समेत गिरफ्तार किए जा चुके डॉ. संजय पटेल और डॉ. संतोष सोनी के बैंक अकाउंट्स को पुलिस ने फ्रीज करा दिया है। अस्पताल का खाता भी फ्रीज हो गया है। पुलिस ने बैंक प्रबंधनों को पत्र लिखकर यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक जांच पूरी न हो, तब तक उनके खातों को फ्रीज रखा जाए। चारों के खातों के स्टेटमेंट भी बैंकों से मांगे हैं।
पुलिस अब तक अस्पताल के दो पार्टनर डॉ. संजय पटेल, डॉ. संतोष सोनी, सहायक मैनेजर राम सोनी और मैनेजर विपिन पांडे को गिरफ्तार कर चुकी है। दो पार्टनर डॉ. निशिंत गुप्ता और डॉ. सुरेश पटेल अब भी फरार हैं। डॉ. संजय पटेल और डॉ. संतोष सोनी ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 में अस्पताल शुरू किया था। अस्पताल शुरू करने के लिए लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत आई थी। इसमें से चारों पार्टनर्स ने 25-25 प्रतिशत रकम दी थी।
।
नागपुर के विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट का इंतजार: अस्पताल में हुए अग्रिकांड के बाद नागपुर से आए इलेक्ट्रिकल इंजीनियर फायर सेफ्टी ऑफीसर की टीम ने भी एसएफएल विशेषज्ञों के साथ जांच की थी। टीम ने एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने कहा था। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आनी थी लेकिन शाम तक नहीं आई।
न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल समेत उसके चारों पार्टनरों के अकाउंट फ्रीज करा दिए गए हैं। लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल शुरू करने की बात पूछताछ में सामने आई है।
तुषार सिंह, डीएसपी
फरार आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी’
न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के फरार डॉक्टर निशिंत गुप्ता और डॉ. सुरेश पटेल की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। इसके साथ ही उनकी संपत्ति की भी जांच की जाए।यह बात शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कार्यालय पहुंचे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने कही। पदाधिकारियों ने एडीजीपी कार्यालय में पदस्थ एआईजी ऋषि सरोठिया को ज्ञापन भी सौंपा। परिषद के महेश बेन, अखिलेश सिंह, नरेश मंध्यानी, दीपक सिंह समेत अन्य ने कहा कि डॉक्टर्स की डिग्री की भी जांच होनी चाहिए।
Published on:
14 Aug 2022 06:22 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
