24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागपुर जाने वालों के लिए आज से शुरू हो रही ये स्पेशल ट्रेन, इन यात्रियों को मिलेगा फायदा

नागपुर जाने वालों के लिए आज से शुरू हो रही ये स्पेशल ट्रेन, इन यात्रियों को मिलेगा फायदा  

2 min read
Google source verification
train.png

new train in mp

जबलपुर। जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज पर रविवार से एक ही ट्रेन का संचालन शुरू होगा। रेलवे बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जबलपुर-चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) सुपरफास्ट (02274/73) और रीवा-इतवारी (नागपुर) एक्सप्रेस (01754/53) को प्रारंभ करने का कार्यक्रम जारी किया गया था। लेकिन शनिवार को आखिरी समय पर जबलपुर-चांदाफोर्ट साप्ताहिक सुपरफास्ट का शुभारंभ कार्यक्रम टाल दिया गया। रविवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिर्फ रीवा-इतवारी साप्ताहिक एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल देंगे। इस दौरान रीवा स्टेशन पर शाम 4.30 बजे एक कार्यक्रम होगा।

रेलवे ने आखिरी समय में बदला कार्यक्रम
जबलपुर-चांदाफोर्ट सुपरफास्ट ट्रेन का शुभारम्भ टला
आज सिर्फ रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का उद्घाटन होगा

माननीय के दखल से कार्यक्रम बदला
रेलवे बोर्ड की ओर से शुक्रवार को दोनों नई ट्रेनों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से शाम 4.30 बजे रवाना करने का कार्यक्रम जारी किया गया था। पश्चिम मध्य रेल की ओर से रीवा और जबलपुर स्टेशन में शुभारंभ समारोह की व्यवस्थाएं भी शुरू कर दी थी। लेकिन जबलपुर से नई ट्रेन शुरू होने का कार्यक्रम करने की एक माननीय से सहमति प्राप्त नहीं करने पर मामला बिगड़ गया। माननीय की नाराजगी के बाद जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन का शुभारंभ कार्यक्रम टालने का निर्णय किया गया। इस ट्रेन के लिए अब माननीय की उपस्थिति में अलग से कार्यक्रम होने की बात कही जा रही है।

24 से नियमित होगी ट्रेन
रीवा-इतवारी (01754) एक्सप्रेस स्पेशल टे्रन को शुभारंभ के अवसर पर रविवार को रीवा से शाम 4.30 बजे रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन रविवार को रात में 9.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। 10 मिनट ठहरने के बाद नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया के रास्ते सोमवार को सुबह 6.50 बजे इतवारी पहुंचेगी। 24 फरवरी से ट्रेन अपने नियमित शेड्यूल पर रीवा से शाम 5.20 रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.25 बजे इतवारी पहुंचेगी। वापसी में इतवारी से शाम 6.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.20 बजे रीवा पहुंचेगी।