
Bhedaghat
जबलपुर. नए साल के स्वागत के लिए लोग तैयार हैं। इस बीच जहां लोगों की प्लानिंग भी हो रही है, वहीं तरह-तरह के इस दिन को खास बनाने के लिए वे अलग-अलग सरप्राइज भी प्लान कर रहे हैं। नए साल में वे पूरा दिन फैमिली के साथ बिताने वाले हैं। वहीं इसके लिए उन्होंने शहर के खास प्लेसेज का सलेक्शन भी किया है, जहां जाकर वे नए साल को एंजॉय करेंगे। इसके लिए उन्होंने शहर के टॉप 10 डेस्टिनेशन को चुना है, जहां उनका न्यू इयर सेलिब्रेट होगा।
नेचुरल स्पॉट्स होंगे फेवरिट
शहरवासियों का कहना है कि नेचुरल स्पॉट्स लोगों की पसंद में सबसे ज्यादा शामिल है। इसके लिए वे भेड़ाघाट, ग्वारीघाट और पायली जैसी जगहों का रुख करेंगे। उनका कहना है कि ठंड के इस मौसम में धूप के बीच में एंजॉय करना अच्छा लगता है। ऐसे में भेड़ाघाट और डुमना का एरिया न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट होगा।
टॉप 10 जगह पर सेलिब्रेशन
- भेड़ाघाट
- न्यू भेड़ाघाट
- पायली
- कटाव
- भैंसाघाट
- ग्वारीघाट
- शिकारा
- बरगी
- परियट
- डुमना
गार्डन भी रहेंगे फुल
शहरवासियों का कहना है न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उनकी पसंद में गार्डन भी शुमार है। लोगों का कहना है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए वे सुबह से पिकनिक स्पॉट्स पर निकल जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा भीड़ भंवरताल गार्डन में नजर आएगी, क्योंकि सिटी के बीच में होने के कारण बड़ी संख्या में यहां लोग आना पसंद करते हैं और दिनभर फैमिली के साथ बिताते हैं। इसके साथ ही सदर स्थित टैगोर गार्डन में भी आसपास के एरिया के लोगों की भीड़ नए साल में सबसे ज्यादा नजर आएगी।
Published on:
29 Dec 2019 08:07 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
