scriptहे मां तू इतनी निर्दयी कैसे हो गई, मुझे क्यूं फेंक दिया झाडिय़ों में | Newborn daughter found in Mazhagwan jungle of Jabalpur | Patrika News

हे मां तू इतनी निर्दयी कैसे हो गई, मुझे क्यूं फेंक दिया झाडिय़ों में

locationजबलपुरPublished: Aug 07, 2020 12:54:43 pm

Submitted by:

santosh singh

‘मां मेरा कसूर तो बता। मैं तेरी आंचल में ठीक से आंखे भी नहीं खोली थी कि तुम इतनी निष्ठुर हो गई। अपने गर्भ में नौ माह तक पाला, फिर ऐसी क्या मजबूरी आ गई तो मुझे कलेजे से लगाने की बजाय जंगल में फेंक दिया…

newborn girl found

newborn girl found

जबलपुर। ‘मां मेरा कसूर तो बता। मैं तेरी आंचल में ठीक से आंखे भी नहीं खोली थी कि तुम इतनी निष्ठुर हो गई। अपने गर्भ में नौ माह तक पाला, फिर ऐसी क्या मजबूरी आ गई तो मुझे कलेजे से लगाने की बजाय जंगल में फेंक दिया। मैं भूख से बिलबिला रही थी। तुझे पता है मां, वहां जंगल में मेरे शरीर को लाल चीटियां नोच रही थीं। इस असहनीय दर्द से बचने में छटपटाती रही। शरीर में कई जगह घाव हो गए। मक्खियों की इल्लियों ने मेरे सिर को छेंद दिया। मेरे कान व नाक में कीड़े बिलबिला रहे थे, मैं तब भी दर्द से चीखती-चिल्लाती रही। दो दिन तक झाडिय़ों में पड़ी रही, लेकिन मौत नहीं आयी। शायद मुझे इस दुनिया के और रंग देखने हैं। पुलिस गुरुवार को सुबह अस्पताल ले गई तो वहां भी लोगों की निष्ठुरता दिखी। मुझे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकाते रहे। मेरी हालत देख कलेजा भी नहीं फटा। मेरे दर्द पर दया भी नहीं आयी। शायद उनकी मानवीयता पत्थर की हो चुकी है। मुझे 10 घंटे बाद इलाज मिला, लेकिन जिंदगी का क्या भरोसा! एक बार फिर मेरा कसूर तो बताओ ना मां…’
सुबह जंगल में मिली मासूम-
शायद, यदि नवजात बोल पाती तो कुछ इसी तरह अपने जज्बात साझा करती। मझगवां थानांतर्गत सैलवारा के जंगल में नाले किनारे झाडिय़ों में गुरुवार सुबह ये नवजात कपड़ों में लिपटी मिली। मासूम के सिर, कान व शरीर में कई जगह कीड़े पड़ गए थे। उसकी हालत देख पुलिस वालों के रोंगटे खड़े हो गए। दर्द से छटपटाती इस मासूम को इस जंगल में किसने फेका, इसका पता पुलिस लगा रही है, लेकिन इलाज के लिए उसे अस्पताल दर अस्पताल जिस तरह भटकाया गया, वह मानवता को शर्मसार करने वाला है। फिलहाल उसे एल्गिन के एसएनसीयू में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है।

forest.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

डायल-100 को मिली सूचना-
मझगवां पुलिस के अनुसार सैलवारा निवासी संदीप ठाकुर साथी चंदन पटेल के साथ घूमने शारदा मंदिर जा रहा था। सैलवारा के जंगल में उसे सुबह सात बजे के लगभग नाला के पास की झाडिय़ों से रोने की आवाज आयी। पास जाकर देखा तो एक नवजात बेटी कपड़ों में लिपटी हुई रो रही थी। उसके शरीर पर चीटियां काट रही थीं। कई जगह मक्खियों ने अंडे दे दिए थे, जो इल्ली में परिवर्तित होकर उसके कान व सिर को छेंद डाले हैं। ये नजारा देख दोनों दोस्तों ने डायल-100 को सूचना दी। पुलिस वाले उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मेडिकल रेफर कर दिया।
फिर शुरू हुआ अस्पताल दर अस्पताल भटकने का क्रम
वहां से लेकर पुलिस वाले सुबह 10 बजे मेडिकल पहुंचे। यहां मासूम को भर्ती कराने के लिए भटकते रहे। यहां से विक्टोरिया ले जाने को कहा गया। पुलिस वाले मासूम को लेकर विक्टोरिया पहुंचे तो वहां भी भर्ती करने से इनकार कर दिया गया। फिर पुलिस वालों ने अधिकारियों से बात की। एएसपी शिवेश सिंह बघेल ने एल्गिन में बात कर मासूम को वहां भर्ती कराया। इस सब में दोपहर के तीन बज गए। तब जाकर मासूम का इलाज शुरू हो पाया।
जिम्मेदार देते रहे गोल-मोल जवाब-
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश तिवारी ने बताया कि किन परस्थितियों में विक्टोरिया ले जाने की सलाह दी गई। इसकी जांच कराई जाएगी। वहीं नर्सरी विभाग से जुड़े चिकित्सक का दावा है कि पुलिस वालों को नर्सरी में लाने के लिए कहा, लेकिन वे चले गए। जबकि विक्टोरिया के सिविल सर्जन डॉक्टर सीबी अरोरा ने कहा कि एक से 28 दिन तक के बच्चों को भर्ती करने की सुविधा यहां नहीं है।
वर्जन-
मासूम की हालत काफी गम्भीर है। उसे एसएनसीयू में रखा गया है। नवजात की उम्र दो से तीन दिन होगी।
डॉक्टर संजय मिश्रा, आरएमओ, एल्गिन अस्पताल
वर्जन-
मझगवां पुलिस ने मासूम को परित्याग करने के मकसद से जंगल में फेंकने पर धारा 317 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
शिवेश सिंह बघेल, एएसपी, ग्रामीण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो