30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 दिन पहले लाल जोड़े में दुल्हन बनी, आज कफन में लिपटकर श्मशान पहुंची ये लडक़ी

20 दिन पहले लाल जोड़े में दुल्हन बनी, आज कफन में लिपटकर श्मशान पहुंची ये लडक़ी

2 min read
Google source verification
newly married woman horrible death in madhya pradesh

newly married woman horrible death in madhya pradesh

जबलपुर. शादी के 20 दिन भी नहीं गुजरे की नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पति सहित ससुराल वालों ने जहां नवविवाहिता पर जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई। वहीं, मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। नवविवाहिता को मृत हालत में ससुराल वाले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां मायके वालों ने हंगामा किया। इस दौरान लडक़े और उसके परिजन के साथ झूमाझटकी भी हो गई। मौके पर एसडीएम सहित ओमती पुलिस पहुंची। मृतका के भाइयों की शिकायत पर गौर चौकी पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

news facts-

संदिग्ध मौत पर ससुराल पक्ष ने कहा-जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
शादी के 20 दिन बाद महिला की मौत,
मायके वालों का दहेज हत्या का आरोप
अस्पताल में हंगामा, मारपीट

ये है मामला
पुलिस के अनुसार पाटन रोड विनैकी निवासी नेहा चौधरी (22) की गुरुवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत खराब होने के बाद निजी अस्पताल में मौत हो गई। नेहा की पिछले महीने 31 जनवरी को ही गौर तिराहा निवासी दीपक चौधरी से शादी हुई थी। इसी सोमवार को उसके मायके से विदा कर पति सहित ससुराल वाले लाए थे। अस्पताल लेकर पहुंचे उसके पति दीपक ने चिकित्सकों को बताया कि सुबह दस बजे नेहा ने नींद आने की बात की और फिर अचानक उलटी करने लगी। वे उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। वहां से रेफर करने पर निजी अस्पताल पहुंचे थे।

अस्पताल पहुंचे नेहा के भाई रोहित, राज व मां रमाबाई ने आरोप लगाए कि 20 दिन पहले ही उसकी शादी धूमधाम से की थी। नौ दिन पहले ही उनके पिता मूखलाल का निधन हुआ था। 14 फरवरी को नेहा को विदा कर मायके ले गए थे। तब उसने ससुराल जाने से इनकार कर दिया था। उसने बताया कि वहां पति सहित सास रमा चोधरी, ससुर विष्णु चौधरी, देवर आकाश, विक्की और रिश्तेदार सुहागी निवासी संजीत दहेज में कार के लिए प्रताडि़त कर रहे हैं। बीते सोमवार को पति दीपक सहित अन्य रिश्तेदारों ने ये कहते हुए विदायी करायी थी कि अब उसके साथ कुछ नहीं होगा।

Story Loader