जानकारी के अनुसा रमपुरा गांव के नौ बच्चे बर्राटटोला गांव स्थित स्कूल में पढ़ते हैं। ये सभी रोज की तरह स्कूल से लौट रहे थे। तभी सड़क किनारे खड़े होकर इन्होंने लिफ्ट लेकर अपने गांव तक पहुंचने का प्लान बनाया। इसी दौरान मधुर कोरियर सर्विस की गाड़ी वहां से निकली जो कि भोपाल से जबलपुर जा रही थी। बच्चों ने गाड़ी को रोका और उसमें बैठ गए।