8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ से की नर्मदा तटों की स्वच्छता सेवा – देखें वीडियो

‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ से की नर्मदा तटों की स्वच्छता सेवा - देखें वीडियो

2 min read
Google source verification
#CommunityService

#NirankariMission

जबलपुर, निरंकारी मिशन की चेरिटेबिल फाउंडेशन के अंतर्गत रविवार को दूसरे चरण का आयोजन किया गया l समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 शहरों से अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में एक साथ 'अमृत प्रोजेक्ट' के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया l संस्कारधानी जबलपुर में कल-कल करती मां नर्मदा नदी के सम्पूर्ण गौरीघाट में स्वछता अभियान चलाया गया। जिसमे 566 सेवादार खाकी व नीली वर्दी पहनकर 30 ग्रुपों में शामिल हुए।

सेवा सुबह 8 बजे से आयुर्वेदिक कालेज प्रांगण में 500 वालिंटियर द्वारा निरंकारी प्रार्थना गीत से शुरू हुई। महापौर जगत बहादुर अन्नु व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने जी अपनी उपस्थित दर्ज कराईl सम्पूर्ण “अमृत प्रोजेक्ट” अभियान को 07 जोनों में बांटा गया. जिलहरी घाट में 120 वॉलेंटियर, उमाघाट , दारोगाघाट, नावघाट, सिद्धघाट में 157, घाट के उस पार नदी के दूसरी तरफ 35 वॉलेंटियर ने कीचड़ व चौई को निकाल कर प्रदूषण नुक्त नर्मदा का संकल्प किया।

रेत नाका से लेकर साकेत धाम तक व दारोगाघाट मार्ग पर 90 वॉलेंटियर सफाई अभियान चलाया। झण्डा चौंक से गौरीघाट तक 60 और आयुर्वेदिक कालेज प्रांगण में 40 सेवादारों ने श्रमदान किया। सुबह 11 बजे तक चले अभियान में नगर निगम ने 15 कचरा गाड़ियों से अपशिष्ट उठाया।

जबलपुर ब्रांच की फ्लेक्स टीम द्वारा घाटों के मुख्य स्थानों पर फ्लेक्स, होर्डिंग स्वच्छ जल स्वच्छ मन, जल बचाओ कल बचाओ, प्रदूषित पानी हमारी हानि आदि लगाकर जन जागरण का प्रयास किया गया। अभियान का मुख्य उदेश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना ताकि आने वाली पीढ़ीयों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके l

अमृत प्रोजेक्ट के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों, नदियों , झीलों, तालाबों कुओं झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता को मिशन द्वारा ध्यान केन्द्रित करना ब कराना है प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक निरंकारी मिशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण लिया अनेक अभियान चलाए जाते हैं .