
traffic jam
जबलपुर . शहर के चार प्रमुख इलाकों को जोड़ने वाले मदनमहल चौराहा को जाम से मुक्त करने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है। नीचे यातायात व्यविस्थत करने चौड़ी रोटरी बनाई गई। एलआईसी से महानद्दा के बीच फ्लाईओवर निर्माण पर डेढ़ सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाने के बावजूद इस चौराहे में आवाजाही के लिए राह आसान नहीं हो सकी है। इसका मुख्य कारण रोटरी के चारों ओर मालवाहक वाहनों का जमावड़ा है।
कोई कार्रवाई नहीं
मदनमहल चौराहा में रोटरी के चारों ओर मालवाहक मनमाने तरीके से खड़े किए जा रहे हैं। नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते से लेकर यातायात पुलिस, आरटीओ विभाग के जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। फ्लाईओवर के निर्माण के पहले भी इस चौराहे में जाम का प्रमुख कारण मालवाहक वाहनों की मनमानी पार्किंग था। चौराहे में श्रमवीरों की प्रतिमा के पास बड़ी संख्या में मालवाहक वाहन खड़े कर दिए जाते थे।
संकरा हो जाता होता है आवाजाही मार्ग
चौराहे में रोटरी के आसपास पार्किंग होने के कारण आवाजाही मार्ग संकरा हो जाता है। यहां पार्क किए गए वाहन जब अचानक आगे बढ़ा देने पर दुर्घटना का खतरा रहता है। मार्ग से होकर गुजर रहे राहगीरों को अंदाजा ही नहीं होता की वहां खड़ा वाहन अचानक चल पड़ेगा।
इनका कहना है
मदनमहल चौराहा में रोटरी के आसपास जो भी वाहन खड़े किए जा रहे हैं उनके चालकों को हिदायत दी दी जाएगी कि वाहनों की पार्किंग न करें। इसके बावजूद अगर वे नहीं मानते हैं तो वाहन जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
सागर बोरकर, प्रभारी अतिक्रमण निरोधी दस्ता, नगर निगम
Published on:
05 Feb 2024 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
