21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम-धंधा हुआ नहीं, बिजली बिल अंधाधुंध

जबलपुर में ज्यादा बिजली बिल आने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
काम-धंधा हुआ नहीं, बिजली बिल अंधाधुंध

bijli bill

जबलपुर। घर और दुकानों में भेजे जा रहे अनाप-शनाप बिजली बिल के खिलाफ शनिवार को सदर में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। केंट बोर्ड उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अभिषेक चौकसे और एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राहुल रजक सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल की होली जलाकर विरोध व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। केंट बोर्ड उपाध्यक्ष चौकसे ने कहा कि लॉकडाउन में व्यापार बंद था। दुकानें नहीं खोली गईं। फिर भी मनचाहे बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। इस दौरान किरण ठाकुर, अमरचंद बावरिया सहित अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रांझी और खमरिया में बढ़े अपराध
जबलपुर के रांझी और खमरिया क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रांझी थाने का घेराव किया। मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव रामदास यादव के साथ कार्यकर्ताओं ने रांझी सीएसपी को ज्ञापन दिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि रांझी व खमरिया क्षेत्र में खुलेआम जुआ-सट्टा चल रहा है। अफीम-गांजा, शराब की तस्करी हो रही है। भीतरी इलाकों में पुलिस की गश्त बंद है। चेन स्नेचिंग बढ़ रही है। इस दौरान रमेश मोहित, निर्मल जैन, अशोक वर्मा, अनिल शर्मा, लक्ष्मण समुद्रे, सुभाष पटेल, राजेश चौधरी, शंकर ठाकुर, आलोक भट्ट, नारायण गुप्ता, ईश्वरी पटेल उपस्थित थे।