विमान से जबलपुर आने के बाद दिग्विजय सबसे पहले पत्नी अमृता सिंह के साथ सिविक सेंटर स्थित बगलामुखी मंदिर पहुंचे। भगवती का पूजन किया। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया, वरिष्ठ अधिवक्ता शशांक शेखर, मुकेश राठौर समेत अन्य काग्रेसजन उपस्थित रहे। यहां पत्रकारों से चर्चा के बाद कार से वे शहडोल रवाना हो गए। उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शहडोल रवाना हुए हैं।