
online education
जबलपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जबलपुर शहर के कॉलेजों में अभी एक माह और कक्षाएं नहीं लगेंगी। इस दौरान कॉलेजों को अपने स्तर पर छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कनेक्ट कर ऑनलाइन टीचिंग कराना होगा। लेकिन, इसी बीच कॉलेजों को परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ऑलनाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी करनी है। इन सबके बीच ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए कॉलेज कोई तैयारी नहीं कर सके हैं। जानकारों के अनुसार अक्टूबर का आधा माह इसी काम में बीत जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग में रेडियो, टीवी आधारित पढ़ाई कराने की दिशा में भी अभी तक तैयारी नहीं हो सकी है। उच्च शिक्षा विभाग ने कला, वाणिज्य और विज्ञान समूह के पाठ्यक्रम विश्वविद्यालयों के माध्यम से तैयार करने की बात कही है, लेकिन अभी तक विषय विशेषज्ञों के नाम ही फाइनल नहीं हुए हैं। इससे ऑनलाइन टीचिंग की तैयारी पर सवाल उठ रहे हैं।
स्नातक छात्रों के लिए नया शैक्षणिक कॅलेंडर
बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए नया अकादमिक कॅलेंडर जारी किया है। संशोधित शैक्षणिक कॅलेंडर के अनुसार प्रथम वर्ष के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी करना है। एक नवंबर से प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू करना है। नवंबर में भी स्कूल और कॉलेजों को खोलने पर अंतिम निर्णय नहीं होने पर ऑनलाइन पढ़़ाई कराई जाएगी। रादुविवि कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि कॉलेजों को खोलने के निर्देश अभी नहीं मिले हैं। अगले माह से ऑनलाइन टीचिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसकी तैयारियां की जा रही हैं।
Published on:
24 Sept 2020 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
