30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंदूक साफ करते वक्त चली गोली नर्सिंग होम के डायरेक्टर का जबड़ा उड़ा

-गोरखपुर क्षेत्रातंर्गत नया गांव की घटना, हालत गम्भीर, पुलिस जांच में जुटी

2 min read
Google source verification

जबलपुर। गोलबाजार स्थित निजी नर्सिंग होम के डायरेक्टर को मंगलवार को संदिग्ध हालत में गोली लग गई। परिवारजनों ने पुलिस को बताया कि बंदूक साफ करते समय अचानक ट्रिगर दबने से ये हादसा हुआ। गोली उनके जबड़े को उड़ाते हुए निकल गई। उनकी हालत गम्भीर बतायी जा रही है। खुद के नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है। वारदात सुबह 11 बजे की है, लेकिन पुलिस का दावा है कि उसे शाम चार बजे सूचना दी गई। पुलिस ने बंदूक जब्त करते हुए मामला जांच में लिया है।
सुबह 11 बजे की घटना, पुलिस को शाम चार बजे बताया-
गोरखुपर टीआई सारिका पांडे ने बताया कि नया गांव निवासी डॉक्टर राजीव रतन चौबे (67) गोल बाजार स्थित सुधा नर्सिंग होम के डायरेक्टर हैं। उनकी पत्नी डॉ. सुधा चौबे और बेटे डॉक्टर मंयक चौबे ने बताया कि सुबह 11 बजे वह लायसेंसी 12 बोर की छोटी बंदूक साफ कर रहे थे। उसी दौरान अचानक ट्रिगर दब गया। बंदूक साफ करते समय वह अकेले थे। फायर की आवाज सुनकर वे दौड़ कर पहुंचे तो डॉ. राजीव रतन चौबे लहुलूहान हालत में पड़े थे। उनके जबड़े को उड़ाते हुए गोली निकली थी। घायल हालत में पत्नी व बेटा उन्हें लेकर अपने गोल बाजार स्थित नर्सिंग होम पहुंचे। जहां देर रात तक उनका ऑपरेशन चलता रहा। अभी पुलिस उनका बयान नहीं ले पायी है। शाम चार बजे पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने वारदात स्थल की जांच करते हुए बंदूक को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने कई बिंदुओं पर शुरू की जांच-
टीआई के मुताबिक प्रारम्भिक जांच में परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। हालांकि बंदूक की सफाई के समय कारतूस लोड करना समझ से परे है। बंदूक की सफाई करते समय अमूमन नली विपरीत दिशा में रखा जाता है। किस परिस्थिति में नली सामने रखकर सफाई कर रहे थे, ये उनके बयान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Story Loader