21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#NursingStudents परीक्षा नहीं तो वोट नहीं का नारा, नर्सिंग छात्रों पर पानी की बौछार, खदेड़ा

#NursingStudents परीक्षा नहीं तो वोट नहीं का नारा, नर्सिंग छात्रों पर पानी की बौछार, खदेड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
Nursing Students protest

Nursing Students protest

जबलपुर. पिछले तीन साल से परीक्षाओं का इंतज़ार कर रहे नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा। सैकड़ों की तादात में एकजुट हुए नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें घण्टाघर के पास रोक दिया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। लाठियां भी भांजी गई। इससे कुछ छात्रों को चोट भी पहुंची। हंगामा बढ़ता देख कलेक्टर, एसपी मौके पर पहुंचे। छात्रों ने चेतावनी दी है कि, शासन प्रशासन चाहे कितने भी हथकंडे इस्तेमाल कर ले वह परीक्षा कराने की मांग को लेकर अड़े रहेंगे।

3 साल से परीक्षा नहीं

नर्सिग छात्र संगठन के अध्यक्ष गोपाल पाराशर ने कहा कि प्रदेश के सैकड़ों नर्सिंग कॉलेज में तीन-तीन साल से परीक्षा नहीं हो पाई है इसी बात को लेकर छात्र कई बार आंदोलन कर चुके हैं। आज वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें जबरिया रोकने का प्रयास किया। छात्र जितेंद्र टेलर, उपेंद्र गुर्जर, सुभाष आदि ने कहा तीन साल से परीक्षा नहीं हो रही है। इस पर सरकार भी कोई एक्शन नहीं ले रही है।