
offers on bike in madhya pradesh 2018
जबलपुर। भोले भाले ग्रामीणों को सस्ते में मोटरसाइकिल खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी और ठगी कर रुपए लेकर चंपत हो जाने वाला गिरोह सिविल लाइन पुलिस द्वारा घटना के तीन घंटों में ही पकड़ा गया । गिरोह में महिला भी गिरफ्तार। पकड़े गए आरोपी थाना सिविल लाइन में हवालात में हैं। देवेंद्र सौंधिया नाम के युवक ने बर्न कंपनी के पास के पास एक ग्रामीण को गाड़ी खरीदने के नाम पर ₹20000 लेकर चंपत हो गया है।
गाड़ी चरगवां के ग्राम सूखा निवासी गोविंद दीक्षित और उनके बेटे गोपाल प्रसाद दीक्षित के साथ ठगी हुई थी। गोपाल ने बताया कि 1 सप्ताह पहले चरगवां में उसकी मुलाकात राजू नाम के लड़के से हुई थी ।उसने बताया था कि वह सस्ते में मोटरसाइकिल दिलवा सकता है। तभी उसने उसका मोबाइल नंबर रख लिया था और उससे कहा था कि अगली बार कोई मोटरसाइकिल सस्ती मिले तो बताना। उस समय भी उसके पास एक मोटरसाइकिल थी लेकिन तब मेरे पास पैसे नहीं थे। इस कारण मोटरसाइकिल नहीं खरीद पाया।
सोमवार की सुबह 8:00 बजे राजू का फोन आया की बाइक मिल गई है चाहिए तो ₹20000 लेकर तिलवारा मिलो। गोपाल ने बताया कि वह पिता के साथ तिलवाड़ा पहुंचा तो वहां राजू के साथ गोपाल होटल गंगापुर के पास रहने वाला सचिन सोंधिया संध्या रेखा अहिरवार के साथ मिला। तीनों उन्हें इधर-उधर बाइक दिखाने की बात कह कर भटकाते रहे। उसके बाद रसल चौक समदड़िया मॉल ओमती ले गए। वहां से बर्न कंपनी सेंट्रल जेल के पास यह बोलकर उतार दिया कि वह भी आ रहे हैं और उसका पैसों से भरा थैला और गाड़ी लेकर फरार हो गए। उसने 100 नंबर पर फोन किया जिस पर सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची।
टीआई अरविंद चौबे ने बताया कि ट्रूकॉलर के माध्यम से उन्हें सचिन संध्या की तस्वीर मिल गई गोपाल ने बताया कि उसके साथ जो लड़की थी उसके आंख के पास दाग के निशान थे ।Truecaller के माध्यम से आरोपियों की पतासाजी की गई पता चला कि वह ग्वारीघाट की तरफ निकले हैं। वहां भी तलाश गया। बाद में सचिन के घर का पता मिला रात 8:00 बजे के लगभग टीम ने उसके घर पर दबिश दी। तो रुपए और गाड़ी बरामद किया गया। दोनों को हिरासत में लेकर के राजू को फोन लगवाया गया की वाह दीनदयाल चौक पर मिले और अपने हिस्से की रकम ले ले। रात 10:30 बजे राजन जो पाटन भाग चुका था। वह दीनदयाल चौक पहुंचा उसे पुलिस ने दबोच लिया। राजू रेखा के पूर्व पति का भांजा लगता है।
Published on:
19 Jun 2018 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
