मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद कर्मचारियों ने अपनी मर्जी से एक्सरे जांच बंद कर दी। पर्ची लेकर आ रहे मरीजों को दूसरे दिन बुलाया जा रहा था। यहां कटनी, नरसिंहपुर, सतना, मंडला जिले से आए मरीज खड़े थे। उनका कहना था कि एक दिन परामर्श, दूसरे दिन जांच और तीसरे दिन रिपोर्ट मिलती है। एक मरीज की शिकायत थी कि उसकी एक्स रे रिपोर्ट ही गायब हो गई। यहां से कहा गया कि ओपीडी भेज दी गई। ओपीडी में कहा जा रहा था कि रिपोर्ट आई ही नहीं।