
one-killed-and-another-injured-in-collision-between-bike-and-dumper
जबलपुर
रक्षाबंधन पर्व पर मोटर साइकल से मां और बेटा खुशी-खुशी जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकल ने उनकी खुशियां छीन ली। मोटरसाइकल में हुई आमने-सामने से भिडंत में मां के सामने बेटे ने दम तोड़ दिया। हादसे में मां भी घायल हुई पर बेटे की मौत की खबर सुनकर उसकी हालत और बिगड़ गई। इस घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल मां को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बेटे का शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। घटना के बाद टक्कर मारने वाला मोटरसाइकल सवार भाग गया।
पुलिस के अनुसार जबलपुर- डिंडौरी रोड पर कुंडम थानान्तगर्त यह हादसा हुआ। कुंडम तहसील तिराहा निवासी अमित कुमार झारिया (२८) ने बताया कि वह मामा के बेटे संदीप झारिया के साथ पौढ़ी-मनेरी स्थित ससुराल गया था। वहां से शाम करीब छह बजे बाइक से कुंडम आ रहा था। मनेरी से उसके मामा का बेटा शैलू उर्फ मुंडा झारिया और मामी राधा बाई के साथ आ रहा था। कस्तरा और जमगांव के बीच मोटरसाइकिल (एमपी-20 एनआर 7169) के चालक ने शैलू की बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे में शैलू, मामी राधा बाई बाइक सहित गिर गए। शैलू को सिर मुंह, गले और सीने और राधा बाई को कमर में चोट आई है। हादसे के बाद बाइक चालक कुंडम की ओर भाग गया। घायलों को शासकीय कुंडम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शैलू झारिया को मृत घोषित कर दिया।
Published on:
06 Aug 2020 07:01 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
