
passport kaise banta hai
जबलपुर। शहर में पासपोर्ट का रीजनल ऑफिस खुलने से लोगों ने राहत की सांस तो ली है, लेकिन अब भी तत्काल पासपोर्ट बनवाने वालों को भोपाल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। भोपाल पासपोर्ट सेवा कार्यालय के अलावा इंदौर में भी तत्काल पासपोर्ट बनवाने की सुविधा है, जबकि शहर में एेसा नहीं है। शहर में प्रतिमाह ढाई से तीन हजार लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं, जिनमें से पांच से दस प्रतिशत तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले होते हैं।
about-
रीजनल केंद्र में पहुंच रहे रोजाना 60 से 75 आवेदन
तत्काल पासपोर्ट के लिए लगाना पड़ रहा भोपाल का चक्कर
जाना पड़ता है भोपाल
पासपोर्ट के रीजनल केन्द्र में रोज ७५ आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। यहां उनकी तस्वीर खींचने के साथ दस्तावेजों का सत्यापन होता है, जबकि शहर में प्रतिदिन आवेदन करने वालों की संख्या दो गुनी तक है। लंबे समय तक अपाइनमेंट नहीं मिलने के कारण लोगों को सामान्य पासपोर्ट बनवाने के लिए भी भोपाल जाना पड़ रहा है।
1 माह तक की वेटिंग
अभी जबलपुर रीजनल पासपोर्ट सेवा केन्द्र में 20 से 25 दिन
के सभी अपाइनमेंट फुल हैं, एेसे में आवेदन करने वालों को एक माह बाद का अपाइनमेंट दिया जा रहा है।
विदेश जाना था, तत्काल पासपोर्ट के आवेदन के लिए जबलपुर रीजनल पासपोर्ट सेवा केन्द्र पहुंचा, तो पता चला कि यहां यह सुविधा नहीं है, फिर भोपाल जाकर सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन किया।
- रोहित पिल्ले, प्रायवेट बैंककमी
रीजनल पासपोर्ट सेवा केन्द्र जबलपुर में अपॉइनमेंट नहीं मिला था, पासपोर्ट जल्दी चाहिए था, इसलिए भोपाल से अपॉइनमेंट लेकर पासपोर्ट बनवाया।
- निखिलेश साहू, नरसिंहपुर
इनकी संख्या अधिक
- स्कूल व कॉलेज छात्र, तकनीकी शिक्षा वाले अधिक
- मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने वाले
- विदेशों में छुट्टियां मनाने जाने वाले
- धार्मिक स्थलों पर जाने वाले
- मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले
रीजनल केंद्र एक नजर
- नए पासपोर्ट का अपाइनमेंट
- पासपोर्ट रिनुअल
- प्रतिमाह होने वाले अपाइनमेंट 900 से 1200 तक
- जानकारी लेने पहुंचने वाले 10 से 30 प्रतिदिन
Published on:
23 May 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
