
pathology test
जबलपुर। रांझी सिविल और छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के मरीजों को अब पैथोलॉजी जांच के लिए शहर आने की जरूरत नहीं होगी। इन अस्पतालों में सेंट्रल लैब शुरूकरने का निर्णय किया गया है। लैब खुलने से मरीजों को 32 प्रकार के पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा स्वास्थ्य केंद्र पर ही मिलेगी। इन लैब को निजी कंपनियों के जरिए चलाया जाएगा। मरीजों के लिए पैथोलॉजी जांच नि:शुल्क रहेगी। आने वाले समय में इन लैब तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मरीजों के नमूने भी जांच के लिए आएंगे। इससे पैथोलॉजी जांच की सुविधा का दायरा जल्द ही गांवों तक बढ़ जाएगा। दूर-दराज से मरीजों को पैथोलॉजी जांच के लिए जिला अस्पताल तक नहीं आना पड़ेगा।
68 प्रकार के पैथोलॉजी टेस्ट जिला अस्पताल में होते हैं।
32 प्रकार के पैथोलॉजी टेस्ट सीएचएसी स्तर पर होंगे।
20 प्रकार के पैथोलॉजी टेस्ट का पीएचसी के लिए प्रस्ताव।
जिले में अभी विक्टोरिया, एल्गिन और सिहोरा सिविल हॉस्पिटल में पैथोलॉजी जांच के लिए सेंट्रल लैब संचालित है। इसी तर्ज पर सैम्पल कलेक्शन, जांच और रिपोर्ट की सुविधा रांझी सिविल अस्पताल और सीएचसी एवं पीएचसी में भी होगी। अंतर इतना होगा कि सीएचसी में कंपनी लैब (हब) बनाएगी। नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में अपना कलेक्शन सेंटर खोलेगी। वह मरीजों का पैथोलॉजी टेस्ट के लिए एकत्रित नमूना सीएचसी में बनी लैब तक लाएगी। जांच के बाद रिपोर्ट अस्पताल और मरीज को उसके मोबाइल फोन पर भेज देगी।
रांझी सिविल अस्पताल, मनमोहन नगर, पनागर, मझौली, पाटन, कुंडम एवं शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।
ये जांच मौके पर होगी, तुरंत रिपोर्ट मिलेगी: ब्लड ग्रुप, मलेरिया, यूरिन शुगर, थायराइड, एचआईवी, विडॉल, एचबीएसएजी एवं कुछ अन्य जांच शामिल हैं।
जिले में तीन अस्पताल में अभी सेंट्रल लैब हैं। इसी तरह की लैब रांझी सिविल और छह सीएचसी में शुरूकरने पर कार्य जारी है। इन छह अस्पताल में अगले महीने तक लैब, पैथोलॉजी टेस्ट शुरू करने का प्रयास है।
- डॉ. रत्नेश कुररिया, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
Published on:
11 Feb 2022 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
