पत्रिका हरित प्रदेश अभियान: देव वृक्षों का करें सम्मान, पूजन से निरोगी रहती है काया- देखें वीडियो
जबलपुर. हर पौधे का अपना महत्व है। शास्त्रों में इन्हें देवों की उपाधि दी गई है। इसलिए औषधीय गुणों से भरपूर और मानव जाति के लिए उपयोगी पेड़-पौधों को देववृक्ष कहा जाता है। इनका नित पूजन, जल अर्पित करने से मानसिक संतुष्टि मिलती है। इसलिए पेड़ों का सदा सम्मान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। ये बातें सदर वार्ड-4 स्थित नवनिर्मित उद्यान में पौधरोपण के दौरान नववर्ष फाउंडेशन की अध्यक्ष वर्षा राठौर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।
21 पौधे लगाए
संजय भाटिया ने बताया नवनिर्मित उद्यान के केंद्र में आंवले का पौधा लगाया गया। इसके चारों ओर 21 अन्य पौधे लगाए गए। जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों ने ली है। पौधरोपण में इंजी. नवनीत राठौर, पूर्व पार्षद किरण ठाकुर, लखन ठाकुर, संजय, सुप्रिया भाटिया, किरण शर्मा, रविंद्र श्रीवास्तव, जयंत खारपाटे, अमृता सोनी, शोभा नय्यर, रेनू कुरील, रजनी कुरील, संजय राठौर, डीपी सिंह, ऋषि शर्मा सहित अन्य को तुलसी के पौधों का वितरण किया गया।
देववृक्षों का किया आह्वान
पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के अंतर्गत डॉ. एसएस बघेल के मार्गदर्शन में प्रकृति प्रेमियों ने आंवला, जामुन, आम, नीम, पीपल, बेल, बरगद, चंपा आदि के पौधे तिलक-पूजन आरती कर लगाए। उन्होंने देववृक्षों का आह्वान करते हुए नारायण बीज मंत्र, श्रीसूक्तम और उपनिषद स्त्रोत का पाठ भी किया।