12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका LIVE गरबा: गुजरात की धुन पर नाची संस्कारधानी

पत्रिका प्रजेंट्स पान बहार डांडिया महोत्सव के साथ झूम उठा शहर

2 min read
Google source verification

image

neeraj mishra

Oct 05, 2016

patrika garba

patrika garba


जबलपुर। रंगीन रोशनी के बीच झूमती युवा टोली। गुजराती गानों का साथ और भक्ति विद् मस्ती। जैसे ही शाम ढली, वैसे ही संस्कारधानी में एक बार फिर थिरकने का समां बना। काठियावाड़ी परिधान में सजे धजे भक्त, खड़कते हुए डांडिया ने शहरवासियों में उमंग और उत्साह भरा। अवसर था पत्रिका डांडिया महोत्सव के दूसरे दिन का। शहीद स्मारक ग्राउंड में गरबे की धुन शुरू होते ही लोगों को हुजूम लग गया। गरबा की धुन पर ताल से ताल पर कदम मिलाकर सभी नाचने लगे। दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भी देवी गीतों पर रास गरबा करने लगे।

पत्रिका प्रजेंट्स पानबहार डांडिया महोत्सव के दूसरे दिन गोलबाजार प्रांगण में गरबा और डांडिया रास हुआ। शहरवासियों ने भी जमकर प्यार बरसाया और संस्कारधानी के सबसे बड़े डांडिया महोत्सव के गवाह बने। बुधवार को गरबा-डांडिया की शुरुआत मां आदिशक्ति के समक्ष दीप जलाकर हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बाद आरती हुई और उसके बाद प्रतिभागियों ने गरबा और डांडिया खेला। डांडिया महोत्सव की धूम एेसी रही कि हर कोई गरबा पंडाल की ओर खिंचा चला आया। गुजराती और फिल्मी गीतों के मिक्सचर में गरबा खेला। स्लो और फिर फास्ट म्यूजिक पर प्रतिभागी के साथ ही अन्य लोग भी शामिल हुए।

परिधान बने आकर्षण

सभी पार्टिसिपेंट्स राजस्थानी और गुजराती परिधान में सजसंवर कर आए। किसी ने कौडि़यों वाला ड्रेस पहना तो किसी ने काठियावाड़ी डे्रस। गल्र्स के साथ ही बॉयज भी अट्रैक्टिव और फैशनेबल ड्रेसेज में नजर आए। उत्साह की बात की जाए तो बड़ों से लेकर बच्चों भी गरबा को लेकर गजब का उत्साह दिखा। खुद को एक-दूसरे से बेहतर दिखाने और सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनने के लिए प्रॉप्स का भी इस्तेमाल किया। मोर पंख लगाकर सुंदरता को बढ़ाया तो किसी ने आकर्षक टोपी लगाई।

तारा बिना श्याम...

चांद आया है जमीं पर आज गरबे की रात..., परदेसिया ये सच है..., ढोलि तारो ढोल बाजे..., तारा बिना श्याम..., चल बेटा सेल्फी ले ले रे... जैसे गानों पर सरगम ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों ने समां बांधा। राजेश पिल्लै और उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक गाने प्रजेंट किए, जिन पर पूरा शहर थिरकता रहा।

पत्रिका डांडिया महोत्सव का लुत्फ आप घर बैठे भी लाइव (जबलपुर पत्रिका) फेसबुक पेज पर जाकर उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ें

image