चांद आया है जमीं पर आज गरबे की रात..., परदेसिया ये सच है..., ढोलि तारो ढोल बाजे..., तारा बिना श्याम..., चल बेटा सेल्फी ले ले रे... जैसे गानों पर सरगम ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों ने समां बांधा। राजेश पिल्लै और उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक गाने प्रजेंट किए, जिन पर पूरा शहर थिरकता रहा।