नए साल के पहले दिन भी अधिकांश एटीएम के शटर बंद रहे, तो कई में सन्नाटा रहा। इं्रद्रा मार्केट स्थित एसबीआई के एटीएम में कैश नहीं होने की सूचना चस्पा थी। इंजीनियरिंग कॉलेज, जीसीएफ, तुलाराम चौक-कमानिया गेट मार्ग, फुहारा, कमानिया गेट, जेडीए कार्यालय, मढ़ाताल, रसल चौक, छोटी लाइन फाटक-गोरखपुर मार्ग, कछपुरा स्थित एटीएम भी सूने रहे। कैश खत्म होने के कारण कछपुरा स्थित एसबीआई और हाईकोर्ट से स्टेशन मार्ग स्थित यूनियन बैंक के एटीएम के शटर बंद कर दिए गए।