10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी: 4500 की जगह एटीएम से निकल रहे 4000 रुपए 

एटीएम से कैश निकासी की लिमिट बढ़ाने के बाद भी अधिकतर एटीएम से नहीं निकल रहे 500 रुपए के नोट

2 min read
Google source verification

image

praveen chaturvadi

Jan 02, 2017

atm

atm

जबलपुर। नोटबंदी के 50 दिन बाद भले ही एटीएम व बैंकों में खाताधारकों को कतार में लगने से राहत मिल गई है, लेकिन छोटे नोटों की किल्लत बरकरार है। सरकार द्वारा एक जनवरी से एटीएम से रुपए निकासी की सीमा बढ़ाने की घोषणा के बाद भी अधिकांश खाताधारक एटीएम से 4500 रुपए नहीं निकाल पाए। छोटे नोटों की कमी के कारण ग्राहकों को 4 हजार रुपए से ही संतोष करना पड़ा। यह रकम उन्हें दो बार में निकालनी पड़ी।

कहीं शटर डाउन कहीं सन्नाटा
नए साल के पहले दिन भी अधिकांश एटीएम के शटर बंद रहे, तो कई में सन्नाटा रहा। इं्रद्रा मार्केट स्थित एसबीआई के एटीएम में कैश नहीं होने की सूचना चस्पा थी। इंजीनियरिंग कॉलेज, जीसीएफ, तुलाराम चौक-कमानिया गेट मार्ग, फुहारा, कमानिया गेट, जेडीए कार्यालय, मढ़ाताल, रसल चौक, छोटी लाइन फाटक-गोरखपुर मार्ग, कछपुरा स्थित एटीएम भी सूने रहे। कैश खत्म होने के कारण कछपुरा स्थित एसबीआई और हाईकोर्ट से स्टेशन मार्ग स्थित यूनियन बैंक के एटीएम के शटर बंद कर दिए गए।

यहां दोपहर से पहले कैश खत्म
नौदरा ब्रिज स्थित केनरा बैंक के एटीएम में रविवार सुबह 11.30 बजे कैश खत्म हो गया। रसल चौक स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से भी कैश लोडिंग नहीं होने से लोग रुपए नहीं निकाल सके।

यहां 50 से 2000 तक के नोट
जेडीए कार्यालय परिसर स्थित एसबीआई के एटीएम से लोगों को राहत मिली। एटीएम में 50, 100, 500 व 2000 के नोट डाले गए थे। हालांकि दोहपर बाद यहां भी ग्राहकों की भीड़ कम हो गई। सदर, रांझी, जीसीएफ स्थित एसबीआई व सदर के पंजाब नेशनल बैंकके एटीएम से ग्राहकों को बड़े नोटों से संतोष करना पड़ा।

देशहित में नोटबंदी
गढ़ाफाटक निवासी वैभव तिवारी, रांझी के अर्जुन पटेल, ओमकार सिंह यादव, इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रावास के छात्रों प्रतीक सिंह, भानु प्रताप सिंह परमार, हरमेश चंद्र ने कहा कि सरकार का नोटबंदी का निर्णय देशहित में है। इससे ब्लैक मनी बाहर आएगी। कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिलेगा।

जबलपुर के नोट, हरियाणा में होगी शादी
फौज में भर्ती के लिए हरियाणा से 24 दिसंबर को जबलपुर आए सुमित सिंह ने बताया कि वहां अभी भी एटीएम के बाहर कतार लग रही है। सुमित ने बताया कि वह 24 दिसम्बर से रोज एटीएम से रुपए निकालता है, ताकि 16 जनवरी को होने वाली उसकी बहन की शादी में कैश की कमी नहीं हो।

ये भी पढ़ें

image