जबलपुर.
मुंबई पुलिस से आई सूचना के आधार पर जबलपुर स्टेशन पर एक आरोपी को चोरी के लाखों रुपए के साथ पकड़ने में सफलता मिली। आरोपी के पास से करीब 5 लाख रुपए भी जप्त किए गए। रेल पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 102 का मामला कायम किया। मुम्बई पुलिस द्वारा रेल एसपी शिमाला प्रसाद के पास सूचना पहुंची कि अपराधिक मामले में वांछित आरोपी श्याम सुंदर चौहान पिता बुद्धू चौहान ग्राम माकली कंदा जिला उदलगुडी आसाम पांच लाख रुपए लेकर फरार है। जिसके ऊपर 445, 23 एवं धारा 408 का मामला कायम है। जो कि जबलपुर होकर किसी ट्रेन से आसाम की और आने वाला है। इस सूचना के आधार पर आरोपी का हुलैया आदि की जानकारी जबलपुर रेल एसपी को भेजी गई। निरीक्षक थाना प्रभारी शशि धुर्वे के नेतृत्व में टीम तैयार कर स्टेशन और डाउन की ट्रेनों में जांच अभियान चलाया गया।
चेकिंग दौरान मुम्बई पुलिस के फरार आरोपी श्या साई ईश्वर दर्शन अपार्टमेन्ट आचोले स्थाई पता ग्राम माकली कंदा जिला उदलगुडी आसाम को को पकड़ा गया। आरोपी के पास से 4 लाख 79 हजार रुपए भी जप्त किए गए। आरोपी के पकड़े जाने की सूचना मुबंई पुलिस को दी गई। उक्त कार्यवाही में सउनि सुखन्नदी पैन्द्रो, प्रधान आरक्षक अरुण तिवारी, सतेन्द्र सिंह, कृष्णकान्त तिवारी, रविकांत रजक, परशुराम यादव आदि स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
डेयरी का पैसा लेकर हुआ था फरार
थाना प्रभारी धुर्वे ने बताया कि आरोपी आसाम में डेयरी मालिक के यहां काम करता था। मालिक ने उसे पैसे बैंक में जमा करने के लिए दिए थे। लेकिन आरोपी ने बैंक में पैसे न जमा कर वहां से फरार हो गया। आरोपी के पास मोबाइल नंबर और फोन काल के माध्यम से उसके जबलपुर में होने का पता चला। मुंबई पुलिस की सूचना के बाद रेल पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर आरोपी को पकड़ा। 6 हजार रुपए उसने खाने पीनेे आदि शौक पूरा करने में खर्च कर दिए।