24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र में पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर गृह मंत्री का बड़ा बयान- वीडियो में देखें क्या बोले

मप्र में पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर गृह मंत्री का बड़ा बयान- वीडियो में देखें क्या बोले  

2 min read
Google source verification
Big statement of Home Minister

Big statement of Home Minister

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब चाहेंगे तब प्रदेश में कमिश्नर प्रणाली लागू होगी। शिवराज सरकार में कानून का राज है। प्रदेश में किसी भी माफिया को न बख्शा गया है और न ही बख्शा जाएगा। यह बात प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नगर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में कही। दिग्विजय सिंह पर माफिया होने के आरोप कांग्रेस सरकार के मंत्रियों ने ही लगाए थे। पश्चिम बंगाल के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार माफियाओं के हाथ में है। वहां कोल माफिया और शराब माफिया सरकार चला रहे हैं।
गृह मंत्री ने कहा- शिवराज सरकार में कानून का राज
‘सीएम जब चाहेंगे प्रदेश में लागू हो जाएगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली’

भ्रामक प्रचार
उन्होंने कहा कि टुकड़े टुकड़े गैंग की ओर से सीएए लागू होने के बाद यह भ्रामक प्रचार किया गया कि तीन पीढिय़ों के दस्तावेज न मिलने पर पाकिस्तान भेज दिया जाएगा, लेकिन यह गलत था। इसी प्रकार किसान आंदोलन भी संभावनाओं पर ही हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अब उस हर घर में घुसकर मारेंगे, जिस घर से अफजल निकलेगा।
भू माफिया हो या शराब माफिया या फिर मिलावटखोर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। चिटफंड कम्पनियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। महिला सम्बंधी अपराधों में सजगता से कार्य करें। यह बात प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों से कही। वे सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस दौरान पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, एडीजीपी अशोक अवस्थी, जबलपुर जोन के आईजी भगवत सिंह चौहान, जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने माफिया के खिलाफ जबलपुर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की तारीफ की।

सबसे ज्यादा चिटफंड पर कार्रवाई
उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सर्वाधिक कार्रवाइयां पिछले छह माह में हुई हैं। प्रदेश में अपराधों का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। प्रदेश में न तो नक्सली और न ही कोई और अपराधी शरण ले पाएगा। प्रदेश में माफिया, ड्रग माफिया, अतिक्रमण करने वालें समेत सभी प्रकार के माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए भी टीम पूरी तरह से काम कर रही है।