
Wrong number plate
जबलपुर. वाहन में स्टेट्स सिम्बल के तौर पर विधायक और सांसद प्रतिनिधि लिखवा कर चलना कभी-कभी भारी भी पड़ जाता है। छोटी लाइन फाटक पर शुक्रवार रात ट्रैफिक पुलिस ने चैकिंग के दौरान नम्बर प्लेट पर सांसद प्रतिनिधि लिखी कार रुकवाई गई। चालक सांसद का नाम तक नहीं बता पाया। बाद में पता चला कि कार शास्त्रीनगर जबलपुर निवासी किसी माला बाई के नाम पर पंजीकृत है।
500 रुपए का कटवाना पड़ा जुर्माना
पुलिस के अनुसार कार में घंसौर सिवनी निवासी ध्यान सिंह सवार था। उसने खुद को सिवनी सांसद का प्रतिनिधि बताया। चैकिंग कर रहे सूबेदार रोहित तिवारी को संदेह हुआ। उन्होंने सांसद का नाम पूछा तो वह अचकचा गया। फिर पूछताछ में उसकी असलियत सामने आई। पुलिस ने बोर्ड अलग कराते हुए। 500 रुपए का चालान बनाया।
243 वाहनों पर गलत तरीके से अंकित था नम्बर
ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग कर 243 वाहनों को पकड़ा। इसमें से अधिकतर पर नम्बर नहीं अंकित था। जिस पर अंकित भी थे, तो आड़े-तिरछे और नाम की शक्ल में लिखे हुए थे। ट्रैफिक पुलिस ने कुल 74 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला। ट्रैफिक एएसपी ने बताया कि शहर में हर पांचवां वाहन या तो बिना रजिस्ट्रेशन के या फिर गलत तरीके से नम्बर अंकित कराए हुए हैं।
हे राम.... ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दो
वाहनों के नम्बर को हे राम, मां, दादा, मामला, यादव की स्टाइल में लिखवाने का चलन सा बढ़ गया है। कई वाहनों में ऐसे आड़े-तिरछे स्टाइल में नम्बर लिखे गए हैं। वाहनों में रजिस्ट्रेशन के अलावा दूसरे शब्द और चित्र भी बनवाने का चलन बढ़ा है। डिजाइन में अंक लिखे हुए मिल रहे हैं, जो परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं थे। कुछ वाहनों के प्लेट पर अंक छोटे और बड़े अंक में लिखवाया जा रहा है। वाहनों में पार्टी पदाधिकारी का नाम पट्टिका भी लगाकर लोग चल रहे हैं। परिवहन विभाग के मुताबिक हर पांचवे वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर मानक के अनुरूप नहीं है ।
Published on:
19 Jan 2019 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
