
AsianGames
जबलपुर. देश की हिफाजत करने वाले सैनिकों ने देश के लिए पदक जीते। मेडल मिलते वक्त जब ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर जबलपुर का नाम गूंजा तो देश में संस्कारधानी के नाम का डंका बजा। यह गौरव एशियन गेम्स में मंगलवार को ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षित जवानों ने बढ़ाया। सेकंटर में हवलदार भीम सिंह और लेखराम ने देश के लिए तीन पदक जीते।
रोइंग्स गेम में 23 ग्रेनेडियर्स के हवलदार भीम सिंह और लेखराम को मिले तीन पदक
गौर के कोसमघाट में बेसिक प्रैक्टिस, जवानों ने चाइना में जीते मेडल
ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के जवानों ने जीते मेडल्स
शहर में प्रारंभिक प्रशिक्षण
ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर ललित शर्मा ने बताया कि ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर का योगदान इन एथलीट्स के लिए उम्दा रहा है। सेंटर के कोच द्वारा प्रारंभिक प्रशिक्षण गौर नदी स्थित कोसमघाट रोविंग केन्द्र में दिया गया था। इसके बाद चयनित एथलीट्स ने एडवांस ट्रेनिंग आर्मी रोविंग नोड पुणे से पूरी की। दोनों की जवानों ने देश के साथ रेजिमेंट का नाम भी रोशन किया है।
तीन पदक की मुस्कान
एशियाई खेलों में 23 ग्रेनेडियर्स के हवलदार भीम सिंह ने पुरुषों की कॉक्स्ड आठ रोइंग, 2000 मीटर और पुरुषों की कॉक्सलेस फोर रोइंग, 2000 मीटर में रजत और कांस्य पदक जीता। वहीं 23 ग्रेनेडियर्स के ग्रेनेडियर लेखराम ने पुरुषों की कॉक्सड टू रोइंग जोड़ी, 2000 मीटर में कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। सेंटर में प्रशिक्षकों द्वारा इन्हें इस स्तर पर लाने के लिए लगातार प्रैक्टिस करवाई गई।
Published on:
27 Sept 2023 04:14 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
