
Pradhan Mantri Awas Yojana: houses incomplete, installment also stuck
जबलपुर। आशियाने का सपना संजोकर पक्का मकान बनाने में जुटे परिवारों को पीएम आवास योजना की किश्त मिलने का इंतजार है। प्रभात नगर, श्याम नगर, शांति नगर, मानेगांव, मोहनिया सहित अन्य क्षेत्रों में ऐसे करीब 800 परिवार हैं, जिन्हें अभी तक दूसरी किश्त नहीं मिली है। इससे निर्माण कार्य रुके हुए हैं। कई परिवारों के भवन निर्माण की गति सुस्त होने के कारण तीसरी किश्त नहीं मिल सकी है। हितग्राहियों को भवन निर्माण के लिए तीन किश्तों में ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं। पहली किश्त में एक लाख रुपए और स्लैब लेबल तक जुड़ाई होने पर दूसरी किश्त दी जाती है। भवन का निर्माण पूरा होने पर तीसरी किश्त जारी की जाती है।
साढ़े सात हजार भवन निर्माणाधीन
पीएम आवास योजना के तहत तीन हजार भवनों का निर्माण पूरा हो गयाहै। साढ़े सात हजार भवन निर्माणाधीन हैं। गढ़ा, रामपुर, ग्वारीघाट, दमोहनाका, रांझी, मोहनिया, मानेगांव, अधारताल में निर्माण किया जा रहा है।
मोहनिया में 48 भवन तैयार, जल्द होगा आवंटन
योजना के तहत मोहनिया में 48 भवन तैयार हो गए है। जल्द ही इन्हें किफायती दरों पर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। निगमायुक्त अनूप कुमार ने बुधवार को भवनों के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहनिया में शिविर का आयोजन कर आवास के लिए हितग्राहियों के पंजीयन किए गए थे। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने शेष आवासों का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। इस दौरान निगम के आवास योजना प्रभारी सुनील दुबे भी मौजूद थे।
योजना के तहत निर्माणाधीन भवन
4200 लोगों को मिलनी है पहली किश्त
850 लोगोंं को दूसरी किश्त का इंतजार
7500 भवन निर्माणाधीन
03 हजार भवन तैयार
ऐसे मिलती है राशि
2.50 लाख रुपए मिलते हैं तीन किश्तों में
01 लाख रुपए पहली किश्त में
01 लाख रुपए दूसरी किश्त में
50 हजार रुपए तीसरी किश्त में
आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को किश्त उपलब्ध कराई जा रही है। करीब 850 हितग्राहियों को दूसरी और 600 हितग्राहियों को तीसरी केन्द्र सरकार से आना है।
- सुनील दुबे, आवास योजना प्रभारी, नगर निगम
Published on:
18 Feb 2021 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
