
जबलपुर.
श्रीधाम विक्रमपुर के बीच मंगलवार को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। दरअसल रेल ट्रेक पर आस्था स्पेशल ट्रेन के सामने रेल ट्राली आ गई। समय रहते ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। इस घटना से हड़कंप मचा रहा।
प्रथम दृष्टया इसमें इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही सामने आई है। इनके द्वारा ट्रेक पर कार्य कराए जाने के दौरान ब्लॉक लिया जाना था। लेकिन इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसा नहीं किया गया। बिना ब्लॉक लिए ही कार्य कराया जा रहा था जिससे इस ट्रेक पर ट्रेनों की लगातार आवाजाही बनीं रही है। वहीं इस मामले में रेल अधिकारी भी कुछ भी कहने से बचते रहे। गौरतलब है कि रेलवे में सुरक्षा और संरक्षा को लेकर महाप्रबंधक और रेलवे के आला अधिकारी लगातार निर्देश दे रहे हैं लेकिन इसके बाद भी रेल कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं।
एक घंटे रहा रेल यातायात प्रभावित
सूत्रों के अनुसार इंजीनियरिंग विभाग द्वारा श्रीधाम-विक्रमपुर स्टेशन के बीच किलीमीटर नंबर 944/21-23 अप रोड पर कुछ कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य के चलते सामग्री ले जाने वाली रेल ट्रॉली में बड़ी मात्रा में सामग्री लेकर विक्रमपुर सेक्शन जा रही थी। दोपहर करीब 3 बजे जब यह ट्रॉली बीच ट्रेक से गुजर रही थी उसी दौरान आस्था स्पेशल ट्रेन भी इस ट्रेक पर सेक्शन के निकट पहुंच गई। इस बीच ट्रेन के चालक ने अपलाइन में रेल ट्रॉली देखकर तत्काल इमरजेंसी ब्रेक का उपयोग किया और ट्रेन को समय रहते रोक लिया। इस घटना के बाद करीब एक घंटे तक रेल यातायात भी प्रभावित रहा। घटना की खबर लगने पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उक्त ट्राली में कुछ कर्मचारी भी सवार थे जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। अगर ट्रेन ट्रॉली से टकराती तो ट्राॅली के साथ जा रहे कर्मचारियों के साथ कुछ भी हो सकता था। इस संबंध में रेल अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार किया है।
Published on:
28 Feb 2024 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
