
gondwana express
जबलपुर। रेलवे की ओर से सौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनमें जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस भी शामिल है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल ने इस टे्रन में लगने वाले एलएचबी कोचों को हटाकर उनकी जगह सामान्य कोच लगा दिए हैं। जानकारों की मानें तो इन दिनों रेलवे का ज्यादा ध्यान पार्सल ट्रेनें चलाने में है। ऐसे में सभी ट्रेनों में पार्सल कोच यानि एसएलआर लगाए जा रहे हैं। एलएचबी कोच के साथ पार्सल कोच लगाए जाने में तकनीकी परेशानी आ रही थी। इसलिए ट्रेन से एलएचबी कोच हटा दिए गए।
साथ में पार्सल कोच जोडऩे में आ रही थी परेशानी
एलएचबी कोच इसलिए थे लाभदायक-
एलएचबी कोच सामान्य कोचों की तुलना में हल्के होते हैं। ऐसे कोचों वाली ट्रेन की स्पीड भी अधिक होती है। एलएचबी कोच हटाए जाने से यात्रियों में खासी नाराजगी है।
बढ़ रहा था यात्रियों का ग्राफ-
गोंडवाना एक्सप्रेस को बतौर स्पेशल ट्रेन शुरू किया गया। शुरुआत में यात्री संख्या 60 से 80 प्रतिशत तक पहुंची। फिर यह संख्या कम होकर 50 प्रतिशत प्रतिदिन के औसत से नीचे चली गई थी। उसके बाद हाल ही में यात्रियों की संख्या में फिर इजाफा होने लगा है।
गोंडवाना एक्सप्रेस के एलएचबी कोच में पार्सल कोच जोडऩे में तकनीकी परेशानी आ रही थी। इसलिए गोंडवाना से एलएचबी कोच हटाकर फिलहाल सामान्य कोच लगाए गए हैं।
- संजय विश्वास, डीआरएम, जबलपुर रेल मंडल
Published on:
14 Jul 2020 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
