
Big decision of Railways
जबलपुर . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में घुनघुटी स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम 20 से 25 फरवरी तक किया जाएगा। इसके चलते पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं।
बिलासपुर मंडल में घुनघुटी स्टेशन पर तीसरी लाइन का होना है काम
नर्मदा और अम्बिकापुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द
इन ट्रेनों को किया रद्द
भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 से 27 फरवरी
बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेेस 17 से 25 फरवरी
जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 22 फरवरी
सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 21 फरवरी
जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 19 से 15 फरवरी
अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 20 से 26 फरवरी
बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 18 से 25 फरवरी
रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 से 26 फरवरी
रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 21 से 23 फरवरी
चिरमिरी रीवा एक्सप्रेस 22 से 24 फरवरी
कटनी चिरमिरी एक्सप्रेस 19 से 25 फरवरी
चिरमिरी कटनी एक्सप्रेस 20 से 26 फरवरी
इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 19 से 26 फरवरी
बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 19 से 25 फरवरी
नागपुर-शहडोल 19 से 25 फरवरी
शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 20 से 26 फरवरी
दुर्ग-अजमेर 25 फरवरी
अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 26 फरवरी
लखनऊ-रायपुर गरीबरथ 19 फरवरी
रायपुर-लखनऊ गरीबरथ 20 फरवरी
बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 18 से 23 फरवरी तक कटनी, जबलपुर, कछपुरा, नैनपुर और गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर,कछपुरा, जबलपुर कटनी होते हुए जाएगी।
सात ज्योर्तिलिंग जाने वाली स्पेशल ट्रेन रद्द
देशभर के सात ज्योर्तिलिंगों के दर्शन के लिए 19 फरवरी को जाने वाली स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने रद्द कर दिया है। इसका कारण रैक न होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने जबलपुर से 42 हजार रुपए प्रति यात्री के हिसाब से टिकट बुक किए थे। इसमें लगभग 700 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यात्रियों को बुधवार को मैसेज कर टूर रद्द की जानकारी दी।
Published on:
15 Feb 2024 11:40 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
