20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रास उल्लास में राजस्थानी डांस का धमाल, स्नेह सम्मेलन में युवा जोश- देखें वीडियो

रास उल्लास में राजस्थानी डांस का धमाल, स्नेह सम्मेलन में युवा जोश- देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthani dance

Rajasthani dance

जबलपुर. कोरोना काल के कारण कॉलेज में अटके स्नेह सम्मेलन में युवा जोश नजर आया। गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों में जहां उन्होंने हुनर दिखाया, वहीं तीन सालों के एडकेमिक्स, स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटी के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। शुक्रवार को होमसाइंस कॉलेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन के अंतर्गत स्पोर्ट्स, एनसीसी, एनएसएस गतिविधियों के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

पुस्तकों का विमोचन

इस दौरान रसायन विज्ञान की कैमऐरा एवं संसाधन प्रबंधन विभाग की संवाद 2 वार्षिक पुस्तकों का विमोचन, सोवेनियर वनस्पति विज्ञान विभाग का विमोचन किया गया। इसके साथ ही बटरफ्लाई और ओडोनेटा लेखक श्रद्धा खापरे, डॉ. अर्जुन शुक्ला, डॉ. कादम्बनी मिश्रा द्वारा लिखित 02 पुस्तकें विश्व साहित्य में श्रीराम और आदिवासी समाज मे नारी, डॉ. सौरभ पगारे, डॉ. मनीला भटिया द्वारा लिखित प्रयोगात्मक जैविक खेती, डॉ. नम्रता श्रीवास्तव मेजर प्राणीशास्त्र का विमोचन किया गया।

लोकनृत्य और संगीत की छटा

कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण के साथ-साथ स्टूडेंट्स ने लोकनृत्य, लोक संगीत और अन्य प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान मुख्य अतिथि सुशीला सिंह, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, एएसपी प्रियंका शुक्ला, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सीमा सिंह, प्राचार्य डॉ. नंदिता सरकार, डॉ. स्मिता पाठक, डॉ. किरण सिंह, डॉ. अनुराधा दवे, गुणवंत सिंह, डॉ. लीना राय, मंजू बरखाने मौजूद रहीं।

इस तरह मिले पुरस्कार
●सांस्कृतिक गतिविधि- 45 पुरस्कार

●खेल गतिविधि- 35 पुरस्कार

●एनएसएस गतिविधि- 24 पुरस्कार

●एनसीसी गतिविधि- 30 पुरस्कार