22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आस्था और मर्यादा पूर्वक मनाया प्रभु श्रीराम का प्रकट उत्सव

-मंदिरों और घरों में सजाई गई झांकी, हुई आरती

2 min read
Google source verification
सादे ढंग से मनाई चैत्र नवरात्र की रामनवमी

फोटो : दिनेश डाबी

जबलपुर. संस्कारधानी में गुरुवार को राम नवमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का प्राकट्य उत्सव आस्था मर्यादा एवं अनुशासन के साथ मनाया गया। श्री राम मंदिरों में पुजारियों एवं समिति के चंद लोगों ने झांकी सजाकर पूजन अर्चन किया। ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में ही भगवान को हृदय में बसाकर दिव्य आराधना की।
श्री राम मंदिर मदन महल में सुबह 11 बजे भगवान का शृंगार, पूजन, अर्चन एवं हवन किया गया। दोपहर 12 बजते ही शंख, घंटे की ध्वनि के बीच आरती की गई। सोशल डिस्टेश्ंिाग का ध्यान रखते हुए पूजा अर्चना की गई।

शाम को हर घर में दीप जला कर उत्सव मनाया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष गुलशन मखीजा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मंदिर समिति के कम लोग पूजा में शामिल हुए।
राम मंदिर समिति की ओर से 1500 से अधिक लोगों का भोजन प्रसाद मंदिर में बनाकर जरूरतमंदों को ढूंढ-ढूंढ कर बांटा गया। मंदिर में पूजन विधि रामकुशल पांडे, गीता पांडे, मनोज शर्मा, मनीष पोपली, राम अग्रवाल, पंकज गुलाटी आदि ने पूजन किया।

श्री राम मंदिर जीसीएफ, सीताराम मंदिर हाथी ताल, श्री राम जानकी मंदिर त्रिमूर्ति नगर में पुजारी और मंदिर समिति के लोगों ने ही प्राकट्य उत्सव मनाया। श्री शिव शक्ति राम मंदिर सरस्वती कॉलोनी चेरीताल में प्रात: 9 बजे से सुंदर कांड पाठ, राम जन्मोत्सव, प्रसाद वितरण किया गया। पं. सतीश गर्ग, सनत मिश्रा विध्येश भापकर, सोमनाथ सोंधिया शामिल थे।
श्री राम दरबार शंकर नगर सुहागी

यहां शंखनाद घंटानाद कर आरती षोणशोपचार पूजन अभिषेक पुजारी ने किया। हनुमान सेवा समिति शंकर नगर सुहागी के सदस्य डॉ. राजू जाधव, प्रकाश पटेल, राकेश यादव उपस्थित थे।
घर बना मंदिर जैसा, भए प्रगट कृपाला...

लोगों ने उपलब्ध संसाधनों में घर में भगवान की मनोहारी झांकी सजाईं। श्री राम दरबार के चित्र रखकर प्रार्थना की। दोपहर 12 बजते ही घरों में भए प्रगट कृपाला दीन श्री रामचंद्र कृपालु भजु मन .... के मधुर स्वर गूंजने लगे। घरों में भजन कीर्तन और सोहर गाकर प्रभु श्री राम का प्राकट्य उत्सव मनाया गया।
घरों के बाहर दिखी उम्मीद की लौ

सनातन धर्म सभा के संरक्षक स्वामी डॉक्टर श्यामदेवाचार्य के संदेश एवं विश्व हिंदू परिषद के आह्वान के अनुसार लोगों ने गुरुवार शाम घर के बाहर उम्मीद के दीपक जलाए।
श्री मूर्ति महावीर ट्रस्ट शिव राममंदिर, शास्त्री नगर में भक्तों ने जन्म उत्सव मनाया। आचार्य कमलेश मिश्र, ट्रस्ट के सुधीर गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, योगेश, मुकेश मालवीय ने आरती उतारकर पूजन, अर्चना किया। सायं काल में 201 दीपक जलाकर कोरोना को भगाने का शंखनाद किया।

इन प्रमुख मंदिरों में मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव
-श्रीकृष्ण मंदिर गोरखपुर, श्री गोपाललालजी मंदिर हनुमानताल, श्रीकृष्ण मंदिर छोटी ओमती, श्री जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक, श्री गोपाल मंदिर घमापुर, श्री गीता मंदिर बाई का बगीचा, श्री झूलेलाल मंदिर भरतीपुर, गीताधाम ग्वारीघाट, श्री नृसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज, कटरा वाले हनुमान मंदिर मिलौनीगंज, अन्नपूर्णा मंदिर निवाडग़ंज, गढ़ा रामलीला मंच, समन्वय परिवार, कल्याणिका परिवार।