
Rani Durgavati University
जबलपुर. उच्च शिक्षा विभाग समय पर परीक्षा कराने की कवायद कर रहा है लेकिन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रबंधन इस पर पानी फेर रहा है। समय पर प्रश्न पत्र तैयार नहीं होने के कारण परीक्षा की तिथि आगे बढ़ानी पड़ रही है। टाइम टेबल तो जारी कर दिया जाता है लेकिन तैयारी नहीं होने के चलते परीक्षाएं रद्द करनी पड़ती है। इसका खामियाजा परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को भी भुगतना पड़ता है।
इस तरह की गड़बड़ी
●बार-बार टाइम टेबल में बदलाव
●छात्रों का डाटा तैयार न होना
●प्रश्न पत्र निर्माण में देरी
●परीक्षा से जुड़े कर्मचारियों की लापरवाही
परीक्षा के लिए 75 कर्मचारी
परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय में बड़ा स्टाफ है। इन कर्मचारियों की संख्या 75 है। परीक्षाओं की निगरानी के लिए जिम्मेदारी तय की गई है। सहायक कुलसचिव सुनीता देवरिया, सहायक कुलसचिव आरपी कोरी के अलावा उपकुलसचिव परीक्षा के रूप में अभयकांत मिश्रा पदस्थ हैं। इसके साथ परीक्षा नियंत्रक भी हैं। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।
केस 01
पांच मार्च को एमएससी कम्प्यूटर साइंस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी। छात्र विक्रम साराभाई परीक्षा केंद्र पहुंचे लेकिन वहां कोई नहीं था। छात्र परेशान होते रहे। बाद में अधिकारियों ने सफाई दी कि प्रश्नपत्र निर्माण में तकनीक की त्रुटि की वजह से परीक्षा को रद्द किया गया है।
केस 02
एमबीए थर्ड सेमेस्टर की इंडस्ट्रियल रिलेशन एवं लेबर वेलफेयर विषय की 11 मार्च को परीक्षा थी। इस पेपर को 1 अप्रेल को कर दिया गया। बीकॉम फर्स्ट इयर रिटेल मैनेजमेंट कॉमर्स अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन का पेपर संशोधित कर 19 मार्च कर दिया गया। पीजी डिप्लोमा इन योग साइंस के थियोरेटिकल योग एवं प्रैक्टिकल योग के पेपर दुबारा से 13 व 15 मार्च को हुए।
केस 03
रादुविवि ने एमए उर्दू की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा को स्थगित कर दिया। यह परीक्षा 14 मार्च को होनी थी। छात्र भी इसे लेकर परेशान है। उर्दू का पेपर तैयार न हो पाना इसकी वजह बताई गई।
विश्वविद्यालय में समय पर परीक्षा नहीं हो रही हैं। इससे छात्र परेशान होते हैं। इसे लेकर लगातार शिकायत की जा रही है। लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है।
- अभिषेक पांडे, अध्यक्ष, एमपी स्टूडेंट यूनियन
हमारा प्रयास रहता है कि समय पर परीक्षाएं हो। कई बार छात्रों की ही मांग पर अथवा दूसरी परीक्षाओं के होने से रद्दोबदल करना पड़ता है। टाइम टेबिल बनाने के पहले पूरी तैयारी की जाएगी। इस पर विवि प्रशासन ध्यान देगा।
- प्रो. एनजी पेंडसे, प्रभारी परीक्षा नियंत्रक, रादुविवि
Published on:
19 Mar 2024 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
