21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल का निर्णय, रादुविवि के कुलपति प्रो. मिश्र का कार्यकाल 4 साल बढ़ा

30 नवम्बर को कार्यकाल होना था पूरा

less than 1 minute read
Google source verification
Rdvv University vacant from professors, locksmith

Rdvv University vacant from professors, locksmith

जबलपुर. रानी दुर्गावती विवि के कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्र का कार्यकाल आगामी चार सालों के लिए बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय राज्यापाल एवं कुलाधिपति लालजी टंडन ने लिया है। जारी आदेश के अनुसार प्रो.मिश्र का वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने के बाद कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 4 वर्ष वृद्धि की कालावधि प्रारंभ होगी। राज्यपाल द्वारा मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 13 की उपधारा एक में प्रदत्त शक्तियों के तहत कुलपति प्रो.मिश्र के कार्यकाल में वृद्धि की गई है।

विदित हो कि कुलपति का कार्यकाल इसी माह 30 नवंबर को पूरा होने जा रहा है। अब नई प्रक्रिया के तहत वर्ष 2023 तक वे कुलपति बने रहेंगे। विदित हो कि कुलपति चयन को लेकर राजभव में छह माह पहले ही प्रकिया शुरू कर दी गई थी। इसके लिए प्रदेशों के विश्वविद्यालयों से कुलपति के लिए नाम मांगे गए थे। करीब 70 आवेदन राजभवन पहुंचे थे। जिसकी स्कूटनी के बाद सर्च कमेटी द्वारा 15 नामों को फाइनल किया गया। हाल ही में सर्च कमेटी की बैठक में तीन नामों को फाइनल कर राजभवन भेजा गया था। जिसमें रादुविवि कुलपति के साथ दो अन्य नाम भी शामिल थे। अनुमान लगाया जा रहा था कि 20 नवंबर तक कुलाधिपति की ओर से घोषणा कर दी जाएगी।

ए ग्रेड विवि बनाने का संकल्प
कुलपति प्रो.मिश्र ने कार्यकाल में बढ़ोत्तरी पर खुशी जताते हुए कहा कि उनका संकल्प है कि विश्वविद्यालय को ए ग्रेड यूनिवर्सिटी बनाया जाएगा। विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के साथ ही विश्वविद्यालय में समय पर परीक्षाएं हो ओर समय पर परिणाम जारी किए जाएं इस पर फोकस रहेगा। अभी तक के कार्यकाल में जो शैक्षणिक काम पूरे नहीं हो सके हैं उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा। विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर फैले ऐसे प्रयास किए जाएंगे।