20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक माह पहले बनी आरसीसी सड़क उखड़ गई

नवनिवेश कॉलोनी मुख्य सड़क का मामला, निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप

2 min read
Google source verification
RCC road built a month ago was uprooted

सडक़ मटेरियल गुणवत्तापूर्ण नहीं है, तभी सडक़ टिक नहीं पा रही है।

जबलपुर. गंगानगर के नवनिवेश कॉलोनी में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। यहां एक माह पहले बनी सड़क सीवर लाइन के लिए खोद दी गई थी। एक सड़क को बनाया भी गया है, लेकिन वह चालू नहीं हुई है और वह उखडऩे की कगार पर पहुंच गई है। खोदे गए हिस्से में की गई मरम्मत मलबे के रूप में उधड़ गई है।

नव निवेश कॉलोनी में सीवर लाइन बिछाने के लिए सडक़ को मशीनों से खोदा गया है। इसमें सडक़ के किनारे नाले का निर्माण भी प्रस्तावित है। सडक़ की हालत यह हो गई है कि सीवर लाइन बिछाने के बाद इसकी मरम्मत में खानापूर्ति की गई है, जिससे सडक़ के बीच में मलबा दिखाई दे रहा है। गुजरने वाले वाहन फिसल रहे हैं।

गिट्टियों से फिसल रहे वाहन

सडक़ के बीच में गिट्टियों की वजह से वाहन फिसल रहे हैं। वाहन के पहियों से गिट्टियां उछल रही है। चार फीट चौड़ी जगह से चलना मुश्किल हो गया है। दो पहिया वाहन असंतुलित हो रहे हैं।

नहीं बनाया नाला और सड़क तैयार

निर्माण कार्य की हालत यह है कि यहां नाला तैयार नहीं किया गया है और सडक़ तैयार कर दी गई है। जानकार कहते हैं कि नाला आए दिन ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे घरों में पानी पहुंच रहा है।
12 फीट किया गया था गड्ढा

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां सीवर लाइन के लिए 12 फीट गहरा और चार फीट चौड़ा गड्ढा किया गया था। सीवर लाइन बिछाने के बाद इसमें मिट्टी भर दी गई थी और उस पर कॉन्क्रीट का लेप किया था। इससे वह कॉन्क्रीट का मिश्रण टिक नहीं सका औरवह उखड़ गया।

कहते हैं लोग

सडक़ मटेरियल गुणवत्तापूर्ण नहीं है, तभी सडक़ टिक नहीं पा रही है।

शुभम साहू

अभी रोड खुली नहीं है और उखडऩे लगी है। ये परेशानी कॉलोनीवासियों को झेलनी होगी।

भैरव बडग़ैंया

जिम्मेदार बोले

सीवर लाइन का काम चल रहा है। अभी वर्क कम्पलीट नहीं हुआ है। वर्क हैंडओवर करने के पहले गुणवत्ता की पूर्ण जांच होती है।

आरके गुप्ता, प्रभारी पीडब्ल्यू डी, नगर निगम