28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RDVV Exams 2024 : भारी बारिश के चलते 5, 6 और 7 अगस्त की परीक्षाएं स्थगित!

RDVV Exams 2024 : भारी बारिश के चलते 5, 6 और 7 अगस्त की परीक्षाएं स्थगित, परीक्षा में संकट की स्थितियां बनने के बाद विवि ने कड़ी मशक्कत के बाद परीक्षाएं कराईं।

2 min read
Google source verification
MP Board Exam 2025

RDVV Exams 2024 : क्षेत्र में भारी बारिश के चलते 5, 6 और 7 अगस्त की परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं। मोबाइल स्क्रीन पर घूमते यूनिवर्सिटी के फर्जी आदेश ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर और छात्र दोनों को भ्रमित कर दिया। शरारती तत्वों ने परीक्षा नियंत्रक के फर्जी दस्तखत से परीक्षा निरस्त करने के आदेश तैयार कर सोशल मीडिया में चार अगस्त को वायरल किए। परीक्षा में संकट की स्थितियां बनने के बाद विवि ने कड़ी मशक्कत के बाद परीक्षाएं कराईं। वहीं, फर्जी आदेश को लेकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

RDVV Exams 2024 : वायरल आदेश, आरडीवीवी ने दर्ज कराई शिकायत

RDVV Exams 2024 : कटनी के सायबर कैफे से वायरल : विश्वविद्यालय ने 5, 6 व 7 अगस्त को बीए और बी कॉम की कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। फर्जी आदेश में भारी बारिश के कारण परीक्षाएं स्थगित करना वायरल किया। पुलिस ने यह आदेश कटनी के एक सायबर कैफे से वायरल होना पाया है। आरोपी ने सॉफ्टवेयर से आदेश में विवि के परीक्षा नियंत्रण के फर्जी हस्ताक्षर भी लगाए हैं।

RDVV Exams 2024 : बारिश से परीक्षाएं स्थगित…! फर्जी आदेश से खतरे में एग्जाम

RDVV Exams 2024 : विवि को शक-काम कर रहा गिरोह

मामले का खुलासा होते ही रादुविवि प्रशासन ने सिविल लाइंस थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। आशंका जताई गई है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के पीछे किसी गिरोह का हाथ हो सकता है। वह परीक्षाओं को प्रभावित करने और छात्रों में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषियों को जल्द ही कानून के दायरे में लाया जाएगा। इसी तरह कॉलेजों में सहायक ग्रेड तीन की फर्जी नियुक्ति का आदेश वायरल हुआ था। छुट्टी को लेकर भी ऐसा ही मामला सामने आया था। इसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग स्पष्टीकरण देना पड़ा था।

RDVV Exams 2024 : इनका कहना है फर्जी आदेश से परीक्षाओं को प्रभावित करने की कोशिश की गई थी। इसके लिए सख्त कदम उठाते हुए हमने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

  • डॉ. रश्मि टंडन, परीक्षा प्रभारी, रादुविवि जबलपुर