29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RDVV JOBS: रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी युवाओं को देगी काम, ये लोग कर सकते हैं अप्लाई

नए पाठ्यक्रम को विवि समन्वय समिति ने दी मंजूरी : एक साल का होगा पाठ्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
Exam and General Notices: colleges facing exams in online classes

Exam and General Notices: colleges facing exams in online classes

मयंक साहू@जबलपुर। स्वास्थ्य के प्रति लोगों में बढ़ रही जागरुकता और स्वयं को फिट रखने के लिए अब रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय फिटनेस की पढ़ाई कराएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन पाठ्यक्रम के माध्यम से युवाओं को फिटनेस का व्यावहारिक और प्रायोगित प्रशिक्षण भी देगा। रादुविवि प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय होगा, जहां इस तरह के नवाचार आधारित पाठयक्रम की शुरुआत की जा रही है। विश्वविद्यालय समन्वय समिति ने नए पाठ्यक्रम को मंजूरी भी दे दी है। विवि प्रशासन पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है। विश्वविद्यालय से मिलने वाला सर्टिफिकेट सभी जगह मान्य होगा।

रादुविवि में होगी फिटनेस की पढ़ाई, युवाओं को मिलेगा काम

ये विधाएं होंगी शामिल
जिम आधारित फिटनेस पाठ्यक्रम एक वर्षीय होगा। इसे डिप्लोमा इन फिटनेस कोर्स कहा जाएगा। इसमें फिटनेस साइंस, एक्सरसाइज प्रिसिंपल्स, एयरोबिक ट्रेनिंग, जिम एक्सरसाइज विथ मशीन, फुल बॉडी वर्कआउट, फ्लेक्सीबिलिटी ट्रेनिंग, बॉडी शेपिंग, फिगर कंट्रोल जैसी विधाएं शामिल होंगी। जानकारों के अनुसार विवि में पहले से फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई कराई जा रही है। विवि के पसा बीपीएड, एमपीएड के प्रशिक्षक हैं, जिनके मार्गदर्शन में कई खेल प्रतियोगिताओं में विवि ने सफलता अर्जित की है।

नहीं खरीदने पड़ेंगे उपकरण
विश्वविद्यालय के पास स्वयं की जिम है। इसमें ए मल्टी स्टेशन, टमी ट्रिमर, रनिंग मशीन, वर्कआउट मशीन, वेट लिफ्टिंग मशीन, ट्रेडमिल, एक्सरसाइज मशीन, मल्टी जिम, बैंच, लेग कर्ल, फिटनेस बाइक जैसे उपकरण शामिल हैं।

हर वर्ग फिटनेस को लेकर जागरूक हो रहा है। लेकिन, इसके लिए कोई पाठ्यक्रम नहीं हैं। जिम से जुड़े फिटनेस पाठ्यक्रम को लेकर समिति को प्रस्ताव भेजा था, जिसे समन्वय समिति से मंजूरी मिल गई है। अब विश्वविद्यालय इसकी शुरुआत करने जा रहा है। यह युवाओं के लिए रोजगार का माध्यम भी बनेगा।
- प्रो. कपिलदेव मिश्र, कुलपति, रादुविवि

Story Loader